क्राइम

दिल्ली में अरमान की हुई दिन दहाड़े हत्या। अरमान विसर्जन से लौट रहा था घर।

Published

on

THE NEWS FRAME

Crime Dairy : शनिवार 10 सितम्बर, 2022

दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में युवक अरमान की चाकू से कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी। मृतक के पिता का कहना है कि अरमान की हत्या गणेश विसर्जन में शामिल होने की वजह से कर दी गई है। अरमान बीए फर्स्ट ईयर का छात्र था। वह अपने परिवार का अकेला बेटा था।

बता दें कि राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी में गणेश विसर्जन से लौटे मुस्लिम युवक अरमान की उसके पड़ोसियों ने चाकू से लगातार गोदकर हत्या कर दी। इस पूरे वारदात को किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना दिया है। इस घटना क्रम में दो तीन युवक और घायल बताए जा रहे हैं।  इस मामले में पुलिस का कहना है कि युवक का बाइक को लेकर पुराना विवाद हुआ था। हालांकि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से मिले वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अन्य हमलावरों की पहचान हुई है।

बता दें कि हमलावर और पीड़ित पक्ष दोनों ही मुस्लिम समुदाय के हैं। दिल्ली के  मंगोलपुरी के K ब्लॉक में हमलावरों ने इलाके में घुसकर कुछ लोगों को ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। इस घटना में अरमान के साथ ही हमलावरों ने उसके चचेरे भाई फरदीन और मोंटी को भी चाकू गोद कर घायल कर दिया है।

इलाके के लोगों का आरोप है कि अरमान गणपति विसर्जन से अपने घर लौटा था।  पड़ोस के रहने वाले सैफ और कैफ नाम के दो भाई और उनके पिता शाहरूख ने किसी बात को लेकर हुए विवाद की वजह से अपने साथियों के साथ मिलकर चाकुओं से हमला कर अरमान को जान से मार दिया।मृतक अरमान के शव को पुलिस ने संजय गांधी हॉस्पिटल की मुर्चरी में रखवा दिया है। जबकि मोंटी और फरदीन का इलाज जारी है।

हालांकि पुलिस के अनुसार अभी झगड़े की वजह साफ नहीं हो पाई है। इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मंगोलपुरी थाना एसएचओ पुलिस बल के साथ तैनात हैं।

मंगोलपुरी गणेश विसर्जन से लौटे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, लोग तमाशबीन रहे, जो महिला वीडियो बना रही, वह भी वारदात देख रो रहे किसी फैमिली मेंबर को यह कहती सुनाई दे रही है कि *तेरे घर का थोड़ी ना है कोई* pic.twitter.com/5rMMQ48Qpu

— Avneesh Chaudhary, Journalist (@avneesh_NN) September 10, 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version