रांची: झारखण्ड की राजधानी रांची में फिर एक बड़ा लूटकांड हो गया है। हथियारबंद डकैतों ने दिनदहाड़े पंडरा थाना अंतर्गत आईटीआई बस स्टैंड के पास स्थित पंचवटी ज्वेलर्स में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इस लूट से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। लूट गए माल का अनुमान लगाने के लिए दुकानदार अभी भी व्यस्त हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल सक्रिय हो गई और शहर भर में नाकाबंदी कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिशें शुरू हो गईं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों का सुराग मिल सके।
यह भी पढ़ें : Crime Diary: Murder of 18-year-old daughter, father confesses crime 18 वर्षीय बेटी की हत्या, पिता ने कबूला जुर्म ।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर को तीन हथियारबंद बदमाश पंचवटी ज्वेलर्स में पहुंचे। बंदूक की नोक पर उन्होंने दुकानदार को बंधक बना लिया और सामने रखी सारी ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। लुटेरे एक ही बाइक पर सवार होकर भाग निकले। लूटे गए ज्वेलरी की कीमत का अभी तक सही अंदाजा नहीं लगाया जा सका है, लेकिन अनुमान है कि लाखों का माल लूटा गया है।
दुकानदार का कहना है कि स्टॉक की गिनती करने के बाद ही लूटी गई ज्वेलरी की सही कीमत का पता चल पाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है और पूरे शहर में नाकाबंदी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की धर-पकड़ में लगी हुई है।