क्राइम

दामाद का दिल आया सास पर, शुरू हुई दामाद और सास की प्रेम कहानी। क्या नहीं जानना चाहेंगे, इस प्रेम कहानी का अंत।

Published

on

मुज़फ्फरपुर :  दामाद का दिल आया सास पर और शुरू हुई  एक नई प्रेम कहानी। घटना बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है। 

दामाद दुगनी उम्र की अपनी सास से दिल लगा बैठा। 25 वर्षीय दामाद को 50 वर्ष की सास से हुआ प्यार।  या यूं कहें कि 50 वर्षीय सास ने पटाया 25 वर्ष जवान दामाद को। क्योंकि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हो चुके हैं दीवाने। बात साथ में जीने-मरने और घर बसाने की भी हो चुकी है। बात अभी रुकी नहीं है दोनों घर से भाग कर शादी भी कर चुके हैं।

एक नई प्रेम कहानी लिख दी है दामाद और सास की जोड़ी ने। प्यार के आगे सारे बंधन तोड़कर दोनों एक हो चुके हैं।

आपको बता दें कि यह मामला बिहार के  मुजफ्फरपुर जिला, भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 

इस क्षेत्र की रहने वाली महिला को अपनी बेटी के पति से ही हो गया प्यार। यही नहीं दामाद को भी हुआ अपनी सास से बेइंतहा प्यार। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घर से भागकर दोनों पिछले 10 महीने से थे एक-दूसरे के साथ और कोर्ट मैरिज करके घर वापस लौटे। 

इस अनोखे प्यार की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। वहीं  इनके घर वापस आने पर खूब हुआ हंगामा। इनकी शादी को लेकर बेटी दामाद में तकरार भी हुआ तो वहीं सास ससुर भी लड़ने लगे।

यह मामला इतनी तेजी से फैला की किसी ने पुलिस को खबर दे दी। मामले की गंभीरता देख पुलिस को भी फौरन आना पड़ा। पुलिस ने माहौल को शांत कराने को लेकर दोनों को हिरासत में लिया और थाने लाई। सास और दामाद की प्रेम लीला यहां भी आरम्भ थी। दोनों एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे। 

अब मामले को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों के ऊपर शांतिभंग करने को लेकर चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version