सोशल न्यूज़

दलगत भावना से ऊपर उठकर डा अजय पहुंचे भाजपा नेता विकास के घर, विकास सिंह के धर्मपत्नी और बच्चों को दिया आशीष। मंत्री के प्रेस सलाहकार ने कहा – ‘गद्दार’

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 26 दिसम्बर, 2022

दलगत भावना से ऊपर उठकर भाजपा नेता विकास सिंह के आवास में धर्मपत्नी और बच्चों से मिले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जमशेदपुर के पूर्व सांसद, पूर्व आरक्षी अधीक्षक डॉ अजय कुमार। मिलकर अपना प्यार और आशीष दिया। इस मौके पर डॉक्टर साहब ने कहा की गत रात पुलिसिया कार्रवाई की मैं घोर निंदा करता हूं। विकास सिंह कोई पेशेवर अपराधी या आतंकवादी नहीं है जो पुलिस ने रात 1:00 बजे घर में छापामारी करने का कार्य किया। डॉ अजय कुमार ने यह भी कहा की पर्दे के आगे से या पीछे से जो भी व्यक्ति इसके पीछे है उसने एक घिनौना काम करने का परिचय दिया है।

 कांग्रेस का गद्दार – डॉ अजय कुमार

इस व्यवहार से कांग्रेस में मच गयी खलबली।  इस बौखलाहट में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रेस सलाहकार संजय ठाकुर ने डॉ अजय कुमार को कहा – ‘गद्दार’

सोशल प्लेटफार्म पर संजय ठाकुर ने लिखा – डा. साहब भाजपा के लोग आपको वोट नहीं देंगे। इस चंदाखोर ने कांग्रेस के बहुत से साथियों को जेल भिजवाया है। मानगो की जनता को दंगे की आग में झोंकने की हिम्मत किया है। आज जब कानून अपना काम कर रहा है तो हमारे नेताजी पर झूठा आरोप लगा रहा है और कांग्रेस नेता होकर चंदाखोर का साथ दे रहे हैं।  सिर्फ वोट की राजनीति के तहत एक दंगाई, अवैध कमाई वाला, कांवड़ यात्रा के चंदे से घर चलाने वाले कानून के अपराधी को संरक्षण देकर कांग्रेस के साथ गद्दारी कर रहे है – डॉ अजय कुमार। सब याद रखा जाएगा। 

संजय ठाकुर के इस पोस्ट के संदर्भ में कई कांग्रेसियों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ कांग्रेसियों ने यहाँ तक कहा कि जब बन्ना गुप्ता रघुवर दास से मिलते हैं तब तो किसी ने कांग्रेस का गद्दार नहीं कहा। हालाँकि इस तीखी प्रतिक्रिया को संजय ठाकुर ने कुछ ही देर में डिलीट कर दिया। इस सम्बन्ध में उन्होंने आगे लिखा की कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव में इसका जवाब देंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version