झारखंड

त्याग, बलिदान, समर्पण और इंसानियत का पैग़ाम देने वाले पावन पर्व “ईद-उल-अजहा” पर सोनारी शांति समिति के सदस्यों ने आपसी भाईचारे की मिशाल पेश की।

Published

on

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

त्याग, बलिदान, समर्पण और इंसानियत का पैग़ाम देने वाले पावन पर्व “ईद-उल-अजहा” (बकरीद पर्व) पर सोनारी के दोनो मस्जिदो सोनारी, खूंटाडीह, राम मंदिर के समीप और परदेशीपाड़ा विरमंच अखाड़ा के समीप, सोनारी थाना और सोनारी शांति समिति के सदस्यों ने क्षेत्र में शांति का माहौल बनाये रखने तथा किसी तकलीफ या परेशानी के ईद की नमाज़ को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

नमाज के वक्त सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू, संजय यादव, त्रिभुवन यादव, सरबजीत सिंह बॉबी, कबी बेरा, संजय पांडे, प्रदीप लाल,दीपक यादव, राहुल भट्टाचार्जी, पम्मी सिंह, प्रेम सिंह, विजय वरदा, गौतम दादा, किशोर साहू, अनिल कुमार सिंह, सरिता देवी, श्याम सुंदर शर्मा, नारायण प्रसाद, संतोष जैन और समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।इस अवसर पर सोनारी थाना प्रभारी और शांति समिति के सचिव ने सभी को बकरीद की शुभकामना दी है। नमाजियों ने सोनारी थाना प्रभारी, शांति समिती के सचिव सुधीर कुमार पप्पू जी और सभी सदस्यो का आभार प्रकट किया है।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version