चक्रधरपुर(Jay Kumar): विगत दिनों तोलोंग सिकी लिपि के शिक्षण कार्य हेतु 30 केंद्रों के 63 परीक्षार्थी परीक्षा में हुए शामिल थे, जिसमें 45 विद्यार्थीयों ने सफलता प्राप्त की उन सभी सफल परीक्षार्थी का आज साक्षात्कार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
उरांव सरना समिति चक्रधरपुर एवं टाटा स्टील फाउंडेशन जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से कुड़ुख भाषा तोलोंग सिकि लिपि के शिक्षण कार्य को अगले सत्र में सुचारू रूप से संचालन हेतु विगत दिनों शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा संपन्न हुई थी। जिसकी आज सफलतापूर्वक साक्षात्कार परीक्षा का आयोजन सरना स्थल पेल्लो टुंगरी बनमालीपुर में किया गया।
इस साक्षात्कार परीक्षा मे कुल 45 परीक्षार्थी शामिल हुए ।इस साक्षात्कार परीक्षा के आयोजन में मुख्य भूमिका टीएसएफ अधिकारी एवं श्री सन्नी उरांव, श्री रंजीत तिर्की, श्री बुधराम लकड़ा, श्री शंकर टोप्पो, श्री चंद्रनाथ लकड़ा, श्री अनिल उरांव, श्री विमल खालखो,अरुण, किरन, राजेश, अनिल, दशरथ आदि का सहयोग रहा।