क्राइम

तीन महीने ने लापता युवक का मिला शव। पुलिस का रूखा रवैया से नाराज परिजनों ने आजादनगर थाने में किया हंगामा। 16 फरवरी से लापता ज़ीशान का अबतक कोई सुराग नहीं खोज पाई आज़ादनगर पुलिस।

Published

on

THE NEWS FRAME
संजय सोरेन का शव मिलने के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Jamshedpur : शुक्रवार 30 दिसम्बर, 2022

मानगो, आजादनगर थानान्तर्गत लापता छात्र संजय सोरेन का शव तीन महीनों के उपरांत आखिरकार मिल ही गया। शव मिलने के बाद परिजनों ने आजादनगर थाने पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है की पुलिस की लापरवाही के कारण ही संजय आज उनके बीच नहीं हैं, यदि पुलिस ने तत्परता दिखाई होती और इसकी गहन जाँच करती तो शायद आज संजय इनके बीच होता। 

बता दें कि मानगो आजादनगर थानांतर्गत बावनगोड़ा से लापता छात्र संजय सोरेन का शव गुरुवार को बड़ाबांकी से बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि आजादनगर थाना पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है, वरना संजय आज जिंदा होता।  संजय सोरेन की स्कूटी 19 दिसंबर को ही मिल गई थी। गुरुवार की सुबह संजय की लाश मिलने के बाद उसके परिजनों ने बवाल शुरू कर दिया। परिजन छात्र संजय सोरेन के शव के साथ आजादनगर थाने का घेराव किये। उनकी मांग थी कि पुलिस उसके हत्यारों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करे तभी वे घेराव खत्म करेंगे। उधर उनके घेराव के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए क्यूआरटी को बुला लिया था।  

गुस्साये परिजनों ने किया थाना का घेराव 

वहीँ मृतक के भाई जयराम सोरेन का कहना है पुलिस उलटे उन्हीं से पूछताछ कर रही है। गुस्साये परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना का घेराव कर दिया था। पुलिस हत्यारों का पता लगाकर 24 घंटे के अंदर उन्हें गिरफ्तार करे तभी घेराव खत्म होगा। घेराव के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिटी एसपी के विजय शंकर तुरंत मौके पर पहुंचे  और मामले को संभाला। मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।  उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वे हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का प्रयास करेंगे एवं पुलिसकर्मियों पर लगे लापरवाही के आरोप की भी जांच होगी। तब जाकर परिवार वाले शांत हुए और जाम हटाया। 

16 फरवरी से लापता ज़ीशान का अबतक कोई सुराग नहीं खोज पाई आज़ादनगर पुलिस।  

सिटी एसपी के विजय शंकर से मुलाकात करते ज़ीशान के परिजन 
एक और मामले में आज़ादनगर पुलिस असफल हुई है और 16 फरवरी से लापता ज़ीशान का अबतक कोई सुराग नहीं खोज पाई है। मौके पर आये सिटी एसपी से परिजनों ने अपना दर्द बताया।  इस सम्बन्ध में उन्होंने सिटी एसपी के विजय शंकर से मुलाकात कर बताया की जीशान 16 फरवरी को घर से सब्जी लेने गया था। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। उसकी स्कूटी जवाहरनगर रोड नंबर 16 स्थित नेचर पार्क के पास मिली थी। पुलिस अब तक उसको भी नहीं खोज पाई है। जीशान के परिजन मोहम्मद जमील ने बताया कि सिटी एसपी ने वादा किया है कि जल्द ही वह जीशान के मामले में भी अनुसंधान आगे बढ़ाएंगे और जीशान का पता लगवाएंगे। 

इन दोनो गुमशुदगी के मामले आज़ादनगर थाना की कार्रवाही प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए है। जानता का विश्वास प्रशासन पर से उठता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version