सोशल न्यूज़

डॉक्टर से सलाह लें वह भी निशुल्क। AIDSO ने ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श केंद्र का किया आरम्भ।

Published

on

Ranchi : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (AIDSO), झारखंड राज्य कमिटी के द्वारा दिनांक 20 मई से 27 मई तक निशुल्क ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श केंद्र का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान हालात को देखते हुए जहां कोरोना वायरस लगातार फैल रही है। कोविड-19 के नए-नए प्रकार प्रकाश में आ रहे हैं। ऐसे हालात में लोगों को और सजग और सतर्क रहने की जरूरत है। इस बाबत जहां आम आदमी जीविकोपार्जन के लिए संघर्ष कर रहा है। 


ऐसे में AIDSO के राज्य कार्यालय सचिव श्री जीवन यादव, रांची, झारखंड ने संगठन द्वारा मानव जीवन के महत्व को देखते हुए निशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र का आयोजन कर रही है। इस हेतु राज्य के किसी भी जिले के लोग सुबह 9:00 से 3:00 बजे के बीच 805118095, 70704562478709228037, 6201082260 इन नंबरों पर पंजीयन कर सकते है। डॉक्टरों की टीम में डॉ. दीपमाला तथा डॉ. अंशुमन जो प्रतिदिन शाम 5:00 से 8:00 बजे तक चिकित्सीय जांच व परामर्श की सेवा दे रहें हैं। 

उपरोक्त विषयों की जानकारी जमशेदपुर के प्रभात कुमार से प्राप्त हुई हुई हैं। जिन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण चिकित्सीय व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित है। ऐसे में आम लोग सर्दी खांसी बुखार टाइफाइड या अन्य प्रकार के बीमारियों से खुद को असहज महसूस कर रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या काफी बढ़ी है। इसलिए इनसभी समस्यों को देखते हुए AIDSO ने राज्य स्तर से समाज की सेवा करने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

पढ़ें खास खबर– 

जमशेदपुर में दहशत का नया नाम R-ALI.

सावधान! दुनियां का सबसे अमीर आदमी बनकर ठगे करोड़ों रुपये। कहीं आप तो नहीं होने जा रहे इसके शिकार?

फेफड़े मजबूत बनाये पर्वतासन से।

इस्लामिक देशों के संगठन OIC की बैठक में हुआ बवाल, क्या इनकी विदेश नीति इजरायल को शांत करने में कामयाब हो पाएगी

0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    May 22, 2021 at 1:49 PM

    Bahut badhiya report bhaiya,
    Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version