Jamshedpur : रविवार 06 फरवरी, 2022
आज मानगो डिमना बस्ती झारखण्ड कॉलोनी सामुदायिक भवन में व्यक्तित्व विकास संस्थान के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर में 205 लोग आकर जांच कराया। जिसमे नेत्र, वजन, रक्तचाप, शरीर का तापमान, शरीर का ऑक्सीजन लेबल की जांच की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड शिक्षित बेरोजगार संघ का अहम योगदान रहा। नेत्र जांच पूर्णिमा नेत्रालय की अभिप्रा प्रधान एवं शैली महाकुड़ के द्वारा की गई। जांच के दौरान कुल 16 मोतियाबिंद मरीज पाए गए जिनका 11-02-22 को पूर्णिमा नेत्रालय के सौजन्य से मोतियाबिंद आपरेशन किया जाएगा।
सूरज कुमार के द्वारा ऑक्सीजन लेबल एवं रक्तचाप की जांच की गई।
मरीजो का रजिस्ट्रेशन रूबी गोराई के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में व्यक्तित्व विकास संस्थान के उपाध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सचिव मनोज कुमार, कोऑर्डिनेटर सूरज कुमार, एम आई एस एक्सपर्ट रूबी गोराई, राली लोहार, पुष्पा टोप्पो, नंदी पूर्ति, ममता दीप गायत्री नायक, जयंती नाग, अभिप्रा प्रधान, शैली महाकुड़ आदि का अहम योगदान रहा।
कार्यक्रम का वीडियो देखें –