TNF News

डांगावापोसी, जरोली सेक्शन में EOL सिस्टम के तहत मिलेगा माइलेज :-मेंस यूनियन

Published

on

चक्रधरपुर : दिनांक 23 अगस्त 2024 को मेंस यूनियन के द्वारा चक्रधरपुर मंडल में रनिंग ब्रांच का प्रेम मीटिंग संपन्न हुआ। इस मीटिंग का नेतृत्व मंडल संयोजक कामरेड एमके सिंह जी के द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें रनिंग से जुड़े हुए 18 एजेंडा को रखा गया हैं। इस मीटिंग के तहत डंगवापूसी क्षेत्र में EOL सिस्टम के तहत माइलेज मिलने जा रहा है जिससे लगभग 1100 रनिंग कर्मचारी लोको पायलट सहायक लोको पायलट ट्रेन मैनेजर को फायदा मिलने वाला है।

इस मीटिंग का एजेंडा इस प्रकार है –
1. रनिंग कर्मचारियों को प्रत्येक महीना ओवर टाइम का भुगतान एवं हाउस रेंट का भुगतान यथाशीघ्र किया जाए।
2. रनिंग कर्मचारियों के लिए उचित विश्राम हेतु सेपरेट रूम एवं क्वालिटी बेस खान का व्यवस्था किया जाए।
3. लोको पायलट सहायक लोको पायलट ट्रेन मैनेजर को दो दिन पहले लीव स्वीकृति किया जाए।
4. FSD लोकोमोटिव में फिट किया जाए।
5. पूरे मंडल में अवैध BPC के तहत ट्रेन संचालन बंद किया जाए
6. रनिंग कर्मचारी का वर्किंग अवर्स का कटिंग को बंद किया जाए।
7. स्पाउस ट्रांसफर, म्युचुअल ट्रांसफर ,ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर एवं निरस्त किए गए ऑन रिक्वेस्ट ट्रांसफर को प्रायोरिटी बेस में किया जाए।
8. रनिंग कर्मचारियों को डस्टर हर एक महीना निर्गत किया जाए
9. ब्रांच लाइन से में लाइन स्थानांतरण यथाशीघ्र किया जाए।
10. ET का पदोन्नति यथाशीघ्र दिया जाए

यह भी पढ़ें : 5 साल कुछ नहीं किया अब क्रेडिटजीवी बने फिर रहे हैं सरयू राय – डॉ. अजय

इत्यादि और सारे मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समाधान निकाला गया।मीटिंग में वार्ता करने के लिए रेल प्रशासन से Sr Dee (op), sr DPO, sr DOM, sr DME के साथ मेंस यूनियन का रनिंग शाखा शामिल हुए।इस मीटिंग का मुख्य भूमिका रनिंग ब्रांच सचिव कामरेड ए आर राय, अध्यक्ष एस के फरीद जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष ए के सिंह जी, उपाध्यक्ष कॉम रवि कुमार जी,कोषाध्यक्ष एस के गिरी जी, सहायक सचिव पी घोष जी, सहायक सचिव एच एस श्यामल जी निभाए।

एमके सिंह जी का कहना है की इस मीटिंग के तहत मंडल का सभी रनिंग कर्मचारियों को फायदा होगा।साथ ही साथ DPS, JRLI में पदस्थापित रनिंग कर्मचारियों को बंद पड़े EOL सिस्टम के तहत माइलेज का स्वीकृति के लिए जोन भेज दिया गया है इसका फायदा बहुत जल्द मिलने जा रहा है एम के सिंह जी ने कहा कि मेंस यूनियन हमेशा रनिंग कर्मचारियों के हित में काम करते रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version