क्राइम
ठगी का नया मामला, 2000 से अधिक छात्रों से वसूले कडोरो रुपये।
Crime Dairy । Jamshedpur
ठगी का नया मामला, छात्रों से वसूले कडोरो रुपये। यह मामला जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर थाना का है। जहां लगभग 2000 छात्रों से नौकरी लगवाने के नाम पर 5000 रुपये की वसूली की गई। बता दें कि हाईटेक कंपनी और हरिओम अकैडमी की ओर से नौकरी दिलाने के नाम पर 2000 से अधिक बच्चों से 5000-5000 रुपयों की अवैध वसूली की गई है।
यही नहीं, उन्होंने जॉबप्लेसमेंट के नाम पर तीन महीना काम भी करवाया लेकिन सैलरी नहीं दी। जब सैलरी देने की बात उनसे कहि गई तो वे बच्चों को टरकाने लगे। इससे तंग आकर कुछ बच्चों ने इसकी शिकायत समाजसेवी जय किशन से की। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत गोविंदपुर थाने जाकर करवाई। लेकिन थाना द्वारा कोई सहायता न मिल पाने के कारण बच्चों द्वारा आक्रोश प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा उग्र प्रदर्शन को देखते हुए जिला परिषद पारितोष सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को नियंत्रित करते हुए थाना प्रभारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की।