Jamshedpur : मंगलवार 22 मार्च, 2022
कोविड 19 टीकाकरण मामले में राज्य सरकार को सहयोग करने वाली संस्थाओं में अग्रणी संस्था है- राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन झारखंड प्रदेश। जिसने जिला पूर्वी सिंहभूम में ऐतिहासिक कार्य करते हुए अबतक जिले में कुल 82 कैम्प सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लिया है जिसमें लगभग 12000 लोगों ने टीका लगवाया। और संस्था का लक्ष्य 100 कैम्प को पूर्ण करने का है, जिसके वह बेहद करीब पहुंच गई है।
बता दें कि संगठन का 82वाँ वैक्सिनेशन कैंप आज मानगो के सहारा सिटी में संपन्न किया गया। सहारा सिटी के सचिव एवं समाजसेवी श्री सुशील कुमार और अनिल कुमार मौर्य के सहयोग से सम्पन्न किया गया। इस कैंप में 14 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के लिए टीका उपलब्ध था। जिसमें कोविशील्ड को-वैक्सीन और बुस्टर डोज शामिल थे।
वहीं संगठन का 81वाँ कैंप टीसीआइ फाउंडेशन के सहयोग से कदमा भाटिया बस्ती चंडी बाबा मन्दिर के पास स्थित सन राइजर अपार्टमेंट में समाज सेवी संजीव शर्मा एवं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राहुल भट्टाचार्जी के नेतृत्व में संपन्न किया गया था।
संगठन के वरीय उप निदेशक श्री रवि शंकर केपी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “संगठन और इसके सदस्य हमेशा अपने कर्त्तव्य के प्रति निष्ठा और ईमानदार रही है। टीकाकरण सम्बंधित सभी उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन, समाज सेवियों और स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला है, आप सभी को हार्दिक आभार।”