जमशेदपुर | झारखण्ड
नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में बुधवार को बेसिक लाइफ सपोर्ट आधारित कार्यशाला (सीपीआर) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील की डॉ बरनाली मुख़र्जी उपस्थित थीं. कार्यशाला की विधिवत शुरुआत हुआ. तत्पश्चात डॉ बरनाली मुखर्जी ने अपनी पूरी टीम के साथ स्कूल के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने छात्र-छात्राओं को सीपीआर की प्रायोगिक जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित भी किया. इस कार्यशाला में दोनों ही कक्षाओं के 45 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और सीपीआर की जानकारी हासिल की. इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य प्रवीण अरोरा ने कहा कि कार्यशाला काफी ज्ञानवर्धक और जानकारी से परिपूर्ण रही. उन्होंने टाटा स्टील कि पूरी टीम के प्रति धन्यवाद जताया, जिन्होंने छात्र-छात्राओं को सीपीआर के बारे में जानकारी दी.