क्राइम

टाइगर मोबाइल के दोनों जवान हुए सस्पेंड, मामला उलीडीह टैंक रोड के जोमैटो डिलीवरी ब्याव के साथ बेरहमी से पिटाई को लेकर है।

Published

on

दिनांक 10 जुलाई, 2021 को उलीडीह टैंक रोड में टाइगर मोबाइल के दो जवानों ने नशे की हालत में एक स्थानीय युवक को बेरहमी से पीटा था। 

Jamshedpur :  आज दिनांक 11 जुलाई, 2021 को भारतीय जनता पार्टी के कड़े रवैये के कारण जोमैटो के डिलिवरी ब्वांय देवेंद्र साहू को पीटने वाले टाइगर मोबाइल के दोनों जवान सूरज सिंह एवं तेजपाल यादव को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड / निलंबित कर दिया है। उन्हें लाइन क्लोज कर दिया गया है। 

विगत दिनों टाइगर मोबाइल के दोनों जवानों ने देवेंद्र साहू की उलीडीह टैंक रोड के पास लाठी से बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस पर भाजपा उलिडीह मंडल ने आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष गूँजन यादव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, उलिडीह मंडल अध्यक्ष अमरेन्द्र पासवान और भाजयुमो अध्यक्ष राहुल कुमार ने पीड़ित के घर जा कर परिवार को आश्वस्त किया था कि कड़ी करवाई होगी। जिसका नतीजा यह रहा कि दोषियों को निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि यह घटना दिनांक 10 जुलाई, 2021 को उलीडीह टैंक रोड के रहने वाले देवेंद्र साहू के साथ घटी। टाइगर मोबाइल के जवानों ने जान लेने के नियत से उनकी जमकर पिटाई कर दी थी। स्थानीय लोगों का कहना था कि जवान नशे की हालत में धुत थे और उसे बेरहमी से पीटे जा रहे थे।

इस पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत उलीडीह थाना में भुक्तभोगी देवेंद्र साहू के साथ भाजपा उलिडीह मंडल के सदस्यों ने जाकर की थी।

पढ़ें खास खबर– 

सावधान! आपका कार पार्किंग में सुरक्षित नहीं है।

झारखंडवासी झारखंड की वास्तविक महत्ता को समझते हुए स्वयं झारखंड में रोजगार का सृजन करें।

Xiaomi लाया है दुनियाँ का सबसे बेहतरीन टैबलेट। जो मचा देंगे धमाल, एक ही नजर में हो जाएंगे आप इन टैब्स के कायल।

दूध पिलाने वाली माताएं भी ले सकती हैं कोविड-19 का टीका। क्या एंटी बॉडी की जांच कराते रहने की आवश्यकता है? किन लोगों को कोरोना का टीका जरूर लेना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version