TNF News

‘झारखण्ड ह्यूमिटि फॉउण्डेशन’ पढ़ाई में अव्वल बच्चों को करेगी सम्मानित।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 17  जुलाई, 2022

‘झारखण्ड ह्यूमिटि फॉउण्डेशन’ की ओर से आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल कैनेलॉइट में दोपहर 3:00 बजे किया गया। जिसमें आगामी दिनांक 24 जुलाई को स्थानीय राजवाड़ा पैलेस, पारडीह रोड, मानगो में सुनिचित प्रोग्राम ACADEMIC EXCELLENCE AWARD 2022 आयोजित की जाएगी जिसकी जानकारी दी गई।

अल्पसंख्यक स्कूल के जिन बच्चों ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है साथ ही अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में अव्वल आए हैं, उन्हें सम्मानित करने के साथ ही उनका मार्ग-दर्शन किया जाएगा। इस प्रेस वार्ता के माध्यम से संस्था के अध्यक्ष श्री रेयाज शरीफ ने पत्रकारों को अवगत कराते हुए आगामी कार्यक्रम की निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराई :
1. Career Counseling & Guidance 
2. Guideline from honorable Guest
3. Prize Distribution
मुख्य रूप से होने वाले कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ० अब्दुल कदीर साहब के द्वारा की जाएगी। इसके अतिरिक्त डॉ० शम्स तबरेज़ साहब (डी.आई.जी बजट) झारखण्ड कार्यक्रम के अतिथि होंगे, श्री शाहीद रज़ा खान (डिप्टी कमिश्नर) समस्तीपुर, बिहार, डॉ० मजीद आलम निदेशक आलम नर्सिंग होम राँची एवं श्री शफी अहमद, समाजसेवी सम्मानित अतिथि होंगे।
आज के इस प्रेसवार्ता में जहीर अहमद सिद्दीकी, खालिद इकबाल, मो ० रिजवान, सरफराज अहमद, मो ० शहाबुद्दीन, फसी अख्तर, कमर इकवाल, आसिम रजा, मौलाना मुश्ताक एवं इमरान शेख आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version