TNF News

झारखण्ड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर प्रखंड में ‘समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो’ कार्यक्रम का सफल आयोजन

Published

on

जमशेदपुर : इनाया फाउंडेशन और आर एच आई मग्नेशिटा के सहयोग से आदित्यपुर के न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदित्यपुर में विद्यालय के प्रधानाचार्य भाबतरण महतो की उपस्थिति में ‘गुड टच-बेड टच’ जागरूकता कार्यक्रम, ‘समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो’, का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालक-बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बीच अंतर समझाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना था।

राजस्थान के झालावाड जिले मे 2017 मे तत्कालीन जिला कलेक्टर डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी(आई ए एस) की पहल पर शुरु किये गए इस कार्यक्रम के द्वारा अब तक लगभग साढ़े तीन लाख बालक बलिकाओं को जागरूक किया जा चुका है, इसी क्रम मे आदित्यपुर के न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विधालय मे बालिकाओं को पॉक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से निपटने के लिए कानूनों की विस्तृत जानकारी शामिल थी।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मरीन ड्राइव में नए भवन यूनिवर्सल पीस पैलेस – ए रिट्रीट सेंटर के उद्घाटन समारोह हेतु

इसके साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया, ताकि बच्चे किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर का उपयोग कर सकें। इसके अतिरिक्त, बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के मद्देनज़र पासवर्ड सेट करने और उसकी सुरक्षा के बारे में भी शिक्षित किया गया।

इनाया फाउंडेशन की सचिव नीतिशा शर्मा ने बताया की इस महत्वपूर्ण विषय पर फाउंडेशन की टीम के द्वारा कार्यशालाओ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और ये काम निरंतर जारी है कार्यक्रम मे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के तहत सडक सुरक्षा नियमों को विस्तार से समझाते हुए राष्ट्रीय सडक सुरक्षा टोल फ्री हेल्पलाइन न 1033 के बारे मे भी बताया गया।

इनाया फाउंडेशन की ओर से टीम सुपरवाइजर योगेंद्र कुमार टीम मेंबर्स वीरेंद्र सिंह और राहुल जैन, शांति ठाकुर ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया।

कार्यक्रम में लगभग 400 बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे गंभीरता से समझा। बच्चों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के साथ-साथ उनसे प्रश्न भी पूछे गए, जिनका सही जवाब देने वालों को कैप, शर्ट, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

स्टाफ ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को यौन शोषण के खिलाफ मजबूत बनाना और उन्हें कानूनी एवं व्यक्तिगत सुरक्षा के पहलुओं से परिचित कराना था। इनाया फाउंडेशन और आर एच आई मग्नेशिटा का यह संयुक्त प्रयास बच्चों की सुरक्षा के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version