सोशल न्यूज़

झारखण्ड की धरती पर रहने वाले चंदन महतो ने केले के पत्ते पर उकेरा बिरसा मुंडा की छवि।

Published

on

Chandil : बुधवार 17 नवम्बर, 2021

चित्र और चित्रकार की कला का अद्भुत समन्वय देखना हो तो कभी झारखण्ड आइये। 

झारखण्ड की भूमि प्राकृतिक जीवन, कला और कलाकारों से भरी हुई है। यहां ऐसे हीरे भी देखने को मिलते हैं जिन्होंने देश दुनियाँ में अपना नाम कमाया है। लेकिन कुछेक ऐसे भी हैं जिनमें टैलेंट तो है, बस कमी है तो इन्हें तराशने की। 

THE NEWS FRAME

झारखंड की धरती से उभरते ऐसे ही एक चित्रकार हैं – चंदन महतो (Chandan Mahato), जिन्होंने कला की बदौलत अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है।

बचपन से ही पेंटिंग और स्केच बनाना इनका खास शौक रहा है। घोरएंगी (Ghoranegi) चांडिल (Chandil) में जन्में चंदन महतो पिता गंगाधर महतो के साथ आज भी चांडिल और आसपास की गलियों में एक आर्टिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं।

सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले चंदन यू ट्यूब पर अपना एक चैनल भी चलाते हैं जहां इनकी कलाकारी और पेंटिंग के अजूबे आप देख सकते हैं।

लिंक नीचे दिया गया है-

आर्टिस्ट चंदन महतो पेपर और कैनवास के अलावा प्राकृतिक माध्यमों के सहयोग से पेंटिंग बनाते हैं।

15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर इन्होंने केले के पत्ते पर बिल्कुल अनोखे तरीके से बिरसा जी की एक पेंटिंग बनाई, जो वाकई में अपने आप में अनोखी लगती है।


टेलीफोनिक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि- ‘मुझे आर्ट में काफी रुचि है। और मै अपने आर्टवर्क में हमेशा एक नया प्रयोग करने की कोशिश करता रहता हूँ। ताकि में कुछ नया सिख सकूं।’


एक उभरते हुए कलाकार के तौर पर इनका प्रयास सराहनीय है। हमें इनके सीखने के हौसले की कद्र करनी चाहिए और इन्हें सपोर्ट भी करना चाहिए। 

चंदन महतो जैसे सैकड़ों कलाकार हमारे झारखण्ड की धरती पर मौजूद हैं जो अपनी पहचान बनाने में लगे हैं। कइयों को मंजिल मिलती है तो कई परिवार का पेट भरने के लिए अपनी कला का ही बलिदान कर देते हैं।

आइये हम भी मिलकर इनकी आशाओं को एक पंख लगा देते हैं।
पढ़ें खास खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version