शिक्षा

झारखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया संशोधित परीक्षा कैलेंडर : JPSC Exam Calendar 2021

Published

on

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग ने संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है।  जैसा की आपको मालूम है की पिछले वर्ष कोविड – 19 की वजह से राज्य में लॉकडाउन लगा दिया गया था जिस कारण पिछले साल की परीक्षा रद्द कर, कैलेंडर  को दो बार संशोधित करना पड़ा था। सबसे अहम बात यह है की वर्ष 2021 में होने वाली सभी परीक्षाओं को इस नए कैलेण्डर में शामिल किया गया है।  इसकी अधिसूचना जेपीएससी सचिव ज्ञानेंद्र कुमार ने जारी कर दी है।

आइये जानते हैं कौन-सी परीक्षाओं के लिए कौन-सा दिन तय किया गए हैं।  

जेपीएससी – इस कैलेण्डर में जेपीएससी की ओर से होने वाली सातवीं से दसवीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा दो मई से निर्धारित की गई है, वहीँ मुख्य परीक्षा सितंबर के चौथे सप्ताह और इंटरव्यू के लिए दिसंबर 15 से 25 की तिथि को चुना गया है। 

नगर विकास विभाग – असिस्टेंट इंजीनियर के लिए 23 से 25 मार्च के बीच मुख्य और 21 जून से इंटरव्यू लिया जायेगा।  वहीँ अकाउंट ऑफिसर के लिए 27 मई से 29 मई तक मुख्य परीक्षा और अगस्त के चौथे सप्ताह में इंटरव्यू  लिया जायेगा।

गृह विभाग –  इस विभाग में असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के लिए परीक्षा लिया जाना है, जिसकी तिथि मार्च का चौथा सप्ताह, असिस्टेंट डायरेक्टर व सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के इंटरव्यू के लिए अप्रैल का दूसरा सप्ताह निर्धारित किया है। 

कृषि विभाग – सहायक निदेशक और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पद हेतु अप्रैल के तीसरे सप्ताह में पांच दिनों का इंटरव्यू लिया जाएगा।  

खनन विभाग – साइंटिफिक ऑफिसर के लिए मार्च के तीसरे सप्ताह में इंटरव्यू  लिया जायेगा।  

 नोट – असिस्टेंट इंजीनियर की परीक्षा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद होगी।

अधित जानकारी के लिए जेपीएससी की इस वेबसाइट पर जाएँ – https://jpsc.gov.in/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version