झारखंड

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के द्वारा परिसदन स्थित सभागार में हुई जनसुनवाई।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री हिमांशु शेखर चौधरी व सदस्या श्रीमती शबनम परवीन द्वारा परिसदन स्थित सभागार में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई कार्यक्रम में बुजुर्ग ओम तिवारी ने राशन कार्ड नहीं मिलने तथा एक अन्य फरियादी ने मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। समीरण महतो ने भी राशन से संबंधित तथा पटमदा के पीडीएस डीलरों के एक समूह ने शिकायत किया कि चावल और गेहूं नहीं दिया गया है, लेकिन डोर टू डोर डिलिवरी कर दिया है। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा फरियादियों को यथोचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया। माननीय अध्यक्ष ने जिला आपूर्ति विभाग द्वारा सतर्कता समिति के गठन की जानकारी ली तथा सभी पीडीएस डीलरों को अनिवार्य रूप से सूचना पट्टा लगाने के निर्देश दिए।    

राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष द्वारा जिला आपूर्ति कार्यालय, जिला समाज कल्याण, शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। सभी पी.डी.एस केन्द्रो में निर्धारित समयावधी में उचित मात्रा में लाभुकों को खाद्य आपूर्ति करने तथा सभी विद्यायालों, आंगनबाड़ी केन्द्रो तथा कुपोषण उपचार केन्द्रो में सूची के तहत गुणवत्ता पूर्ण पोषण आहार उपलब्ध कराने तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में सप्ताहिक सूची प्रकाशित करने के निदेश दिए। इस दौरान माननीय के द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारियों को विभागीय योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरूक करने तथा अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निदेश दिए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री निशु कुमारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version