राजनितिक

झारखंड में मुसलमानो और दलितों को जनसंख्या में अनुपात में टिकट देगी आजाद समाज पार्टी – काशिफ़ रज़ा।

Published

on

जमशेदपुर: धतकीडीह में आज़ाद समाज पार्टी के द्वार आयोजित “देश की सियासत में मुसलमानो में घटती हिस्सेदारी का हल” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि झारखंड़ में पुछले 24 सालों से कांग्रेस और झामुमो के लोग भाजपा का डर दिखा कर मुसलमानो से वोट लेते हुए आए हैं, और यही काम भाजपा करती है, वह मुसलमानो का डर दिखा कर वोट मांगते आई है।

इस डर की राजनीती ने मुद्दों की राजनीती से लोगों को दूर कर दिया है, आज राजनीती हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, क़ब्रिस्तान गौशाला के नाम पर होती है और देश और प्रदेश की ग़रीब जनता की ग़रीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, स्वास्थ, शिक्षा, नारी सुरक्षा और सम्मान, विकास की राजनीती पर अब कोई बात ही नहीं होती है।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : समाज में मासूमों पर अत्याचार के खिलाफ भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन का कड़ा रुख।

उन्होंने आगे कहा कि इसी हिन्दू मुस्लिम की राजनीती में देश और झारखंड प्रदेश के मुसलमानो की सियासी हिस्सेदारी की चर्चा ही बंद हो चुकी है, 2009 से आज तक झारखंड से एक भी मुस्लिम सांसद चुन कर देश के संसद में नही पहुँचा, झारखंड के 16% मुसलमानो के हिस्से में 13 विधानसभा की सीटें आनी चाहिए पर मुसलमानों के मिलती है 5 – 6 सीटें और वह 4 सीटें जीत जाते हैं।

आज़ाद समाज पार्टी झारखंड में जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की बात करती है, जिसकी जितनी जनसंख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी के आधार पर झारखंड़ में सीटों वितरण हो और हमारी पार्टी इस बार जनसंख्या के अनुपात में हर समाज को हिस्सेदारी देगी और स्वस्छ छवि के शिक्षित, ईमानदार, कर्मठ, ज़मीन से जुड़े हुए, जनता के बीच के नेता को चुन कर झारखंड़ के विधानसभा में भेजने का काम करेगी।

कार्यक्रम में मुहम्मद अख्तर, मिराज खान, खालिद परवेज, मौलाना आफाक, शकील खान, आफताब पठान, अली वाहिद, मज़हर खान, शमीम अकरम, इम्तियाजुद्दीन, नियाज़ अहमद और कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version