सोशल न्यूज़

झारखंड में अनलॉक के अब क्या हैं नए नियम जानें।

Published

on

रांची : आज दिनांक 15 जून 2021 को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर निम्नलिखित बातों का निर्णय लिया गया – 

प्रतीकात्मक चित्र

झारखंड के सभी जिलों में सभी दुकानें 4 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी। वहीं इस बार शॉपिंग माल और Departmental स्टोर को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। पहले की तरह सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ 4 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। 

लेकिन फिलहाल शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल, किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी। केवल स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर ही खुले रहेंगे। शेष पाबंदीयां पूर्व की तरह रहेंगी। सिनेमा हॉल, क्लब, बार, बैंक्वेट हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, जिम, स्विमिंग पूल, पार्क, समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। आँगन बाड़ी केंद्र बंद रहेंगे लेकिन लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। 

5 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध है। विवाह में अधिकतम 11 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं वहीं अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति को ही अनुमति दी गई है। सभी धार्मिक स्थल फिलहाल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। किसी भी तरह के जुलूस पर रोक जारी रहेगी। बस परिवहन पर भी पहले की तरह ही रोक जारी रहेगी। 

राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी। मेला और प्रदर्शनी पर भी पाबंदी रहेगी। निजी वाहन से एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए, दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई-पास आवश्यक होगा। कुछ अपवाद को छोड़कर दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम कोरन्टीन अनिवार्य होगा। 

सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है। वहीं इन आदेशों के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जा सकती है।

पढ़ें खास खबर– 

छरहरी काया बनाए – धनुरासन।

जल ही जीवन है, 2024 तक ‘हर घर जल’ बनाने के लिए आवंटन किये 3183 करोड़ रुपये।

74 दिनों के बाद आये कोरोना के सबसे कम मामले।

भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में ‘मरुस्थलीकरण, भूमि क्षरण और सूखे पर उच्च स्तरीय संवाद’ में मुख्य भाषण दिया।

आप जीत चुके हैं रुपये 25,00,000 की लॉटरी। जमशेदपुर के सख्स को मिला है यह ऑफर। और लूटने से बच गए 25 लाख रुपए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version