झारखंड

झारखंड ताइक्वांडो अकादमी एवं सोशल एक्शन के सात खिलाड़ी को मिला ब्लैक बेल्ट ।

Published

on


Jamshedpur | Jharakhand

तूरी स्थित टाटा स्टील एडवेंचर कैंप में आयोजित ब्लैक बेल्ट परीक्षा में उत्तीर्ण सात ताइक्वांडो खिलाड़ी शेखर घोषाल, अभिजीत मंडल, अशोक महतो, सहदेव सरदार, रवि मिश्रा अभिषेक दास एवं राजा बारीक को आज झारखंड ताइक्वांडो अकैडमी एवं सोशल एक्शन के निदेशक रवि शंकर ने राजेंद्र भवन गोलमुरी जमशेदपुर में ब्लैक बेल्ट पहना कर सम्मानित किया उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री रमाकांत गिरी जनरल मैनेजर क्रॉस लिमिटेड कंपनी।

ताइक्वांडो वर्ल्ड हेड क्वार्टर दक्षिण कोरिया से आए प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र खिलाड़ियों को प्रदान किया साथ ही जे एम एम जिला संगठन सचिव अभिजीत सरकार समाजसेवी संजय कुमार ताइक्वांडो एवं खेल शिक्षक   श्री कृष्ण पब्लिक स्कूल बिस्टुपुर दयाल सिंह मेहरा ताइक्वांडो एवं खेल शिक्षक दिल्ली पब्लिक स्कूल बिजनौर उत्तर प्रदेश के विक्रम बारीक ने बुके एवं उपहार प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर आयुष पांडे समृद्धि मिश्रा मौसमी गोराई मनप्रीत सिंह सुमन कुमारी के साथ ही बहुत सारे अभिभावक एवं खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version