सोशल न्यूज़

झारखंड का बढ़ा गौरव। झारखंड एमएमए फेडरेशन टीम के 6 खिलाड़ी लखनऊ में होने वाली 6th एमएमए इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की तरफ़ से लेंगे भाग।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

झारखंड एमएमए फेडरेशन टीम के 6 खिलाड़ी लखनऊ में होने वाली 6th एमएमए इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड की तरफ़ से भाग लेने जायेंगे। जिसके लिए जमशेदपुर में एमएमए फेडरेशन झारखंड की टीम ने एक विशेष कार्यक्रम किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री सतनाम सिंह, क्रीड़ा भारती के ज़िला अध्यक्ष, सीनियर मैनेजर टाटा स्टील फाउंडेशन श्री मंजु मिश्रा और एमएमए फेडरेशन झारखंड के अध्यक्ष अनिर्बन मंडल, ट्रेजरर हरप्रीत सिंह शामिल हुए। आगामी कार्यक्रम को लेकर इन्होने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें शुभकामनाए दी। 

बता दें की एमएमए फेडरेशन झारखंड के बैनर तले प्रदेश के 6 खिलाड़ी, एक सीनियर कोच एवं महासचिव गुरप्रीत सिंह अंगराज, एक जूनियर कोच  जसविंदर सिंह, टीम मैनेजर और टेक्निकल डायरेक्टर – अनमोल कौर भाग लेने हेतु चुने गए हैं। आठ लोगो की ये टीम 17  मई, 2023 को महासचिव अंगराज जी के नेतृत्व में लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

इस राष्ट्रीय प्रतियोगता का आयोज़न उत्तरप्रदेश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन द्वारा गोमती नगर, लखनऊ के स्टेडियम में दिनांक : 17 से 21  मई तक किया जा रहा है। यह आयोजन उत्तरप्रदेश मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश – ब्रिजेश पाठक के मार्गदर्शन में संपन्न होने जा रहा है। इस प्रतियोगता में देश के 32 राज्यो और केंद्रीय प्रदेशों से आए सर्वोच्च 500  खिलाड़ी यूथ, जूनियर और सीनियर वर्ग में भाग लेंगे। 

इस राष्ट्रीय प्रतियोगता में जीते हुए खिलाड़ी 2023 की विश्व और एशियन एमएमए चैंपियनशिप के लिए चुने जाएँगे। यह प्रतियोगता एमएमए इंडिया के अध्यक्ष शरीफ बापू जी की निगरानी में होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version