मूवी

जेम्स कैमरून की फ़िल्म अवतार का सीक्वल अवतार पार्ट 2 आ रहा है इस दिन…

Published

on

THE NEWS FRAME

Movie : बृहस्पतिवार 7 अक्टूबर, 2021

पेंडोरा नामक ग्रह जहां नीले रंग के नावी शांति पूर्वक प्राकृतिक जीवनयापन करते हैं। पृथ्वी से गए एक महत्वाकांक्षी बिज़नेसमैन ने उनकी इस शांति और प्राकृतिक वातावरण को ही रौंद डाला था। लेकिन नावी बने अवतार ने इस शांति को वापस कायम करने का अदभुत कार्य किया।

बता दें कि साल 2009 में साइंस फिक्शन हॉलीवुड फ़िल्म अवतार आई जिसने दुनियाँ में तहलका मचा दिया था। इस फ़िल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून है। इस फ़िल्म में सैम वर्थिंगटन और ज़ोई सलदाना ने प्रमुख मेल-फीमेल नावी किरदारों को अपनी आवाज़ दी है। उस समय इस फिल्म ने सबसे बेहतरीन फ़िल्म बन इतिहास रच डाला और दुनियाभर में कमाई का रिकॉर्ड कायम किया।

इस फिल्म की कहानी पेंडोरा ग्रह में मिलने वाले एक कीमती खनिज पदार्थ को पाने के उद्देश्य को लेकर बनाई गई थी। जहां धरतीवासी पेंडोरा के निवासी, नावियों के अस्तित्व, पर्यावरण, संस्कृति और समाज के लिए ख़तरा पैदा करते है। अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए पेंडोरा वासी, धरतीवासीयों से जंग लड़ते हैं और अपनी जीत मुकंबल करते हैं।

निर्देशक जेम्स कैमरून की फ़िल्म अवतार का सीक्वल अवतार 2 के आने की तिथि की घोषणा कर दी है। यह फिल्म आने वाले साल 2022, 16 दिसम्बर को रिलीज़ होने जा रही है। बता दें कि डिज़्नी इंडिया ने मंगलवार को रिलीज होने जा रही फ़िल्मों का एलान किया है, जिनमें अवतार 2 भी शामिल है। 

इमेज सोर्स: इंटरनेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version