सोशल न्यूज़

जेपी स्कूल संकोसाई में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 11 अक्टूबर, 2021

संपूर्ण क्रांति का वाहन करने वाले लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती समारोह का आयोजन जेपी स्कूल, जयप्रकाश नगर, संकोसाई, रोड नंबर 5 में किया गया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं अतिथियों के द्वारा जयप्रकाश नारायण जी के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित किया गया। 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची जिला के ग्रामीण प्रभारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद सिंह, सम्मानीय अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय तिवारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता दशरथ चौबे तथा शिव प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सचिव अर्जुन शर्मा ने किया।

दिनेशानंद जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के जीवनी एवं उनके आदर्शों पर  तथा 1974 के आंदोलन पर प्रकाश डाला। श्री विनोद सिंह जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के चित्र नहीं चरित्र को तथा उनके किए हुए कार्यों पर विस्तृत रूप से साझा किया। विजय तिवारी जी ने लोकनायक जयप्रकाश जी के आदर्शों पर चल रहे जेपी स्कूल ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना की। समाजसेवी श्री दशरथ चौबे एवं श्री प्रकाश शर्मा जी ने लोकनायक जयप्रकाश जी के गुणों एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक महान क्रांतिकारी और अपने दृढ़ विश्वास के साथ समाज के लिए कार्य करने वाला महान आत्मा की संज्ञा दी। 

इस अवसर पर विद्यालय के 2021 में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से 65 उत्तीर्ण तथा सबसे अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुष्प गुच्छ एवं साल देकर सम्मानित किया। इसके बाद लोकनायक जयप्रकाश जी के जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। 

इस अवसर पर नितिन त्रिवेदी, दिनेश कुमार शर्मा, सुशीला टोप्पो तथा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र छात्रा ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया विद्यालय के शिक्षक शरण तिवारी जी ने धन्यवाद का ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version