Jamshedpur : सोमवार 20 सितंबर 2021
आज आजाद नगर थाना क्षेत्र में जेपीएससी झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन के लिए के परीक्षार्थियों के लिए आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के द्वारा आजाद नगर थाना क्षेत्र के करीम सिटी कॉलेज ओल्ड पुरुलिया रोड, कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल जाकिर नगर, अमर ज्योति स्कूल चेपापुल, जेकेस कॉलेज जाकिर नगर में चल रहे जेपीएससी के परीक्षार्थियों के लिए शांति समिति द्वारा हेल्पडेस्क लगाया और सेंटर तक पहुंचने के लिए साइन बोर्ड भी लगाया गया ताकि छात्रों को सेंटर पहुंचने में असुविधा ना हो।
आजाद नगर थाना क्षेत्र में 4 जगहों पर हेल्प टैक्स लगाया गया। जिसकी देखरेख शांति समिति के सदस्य मतीन उल हक अंसारी सहेली टेलर रोड नंबर 10 ओल्ड पुरुलिया रोड की निगरानी कर रहे थे इनके सहयोगी हाजी मोहम्मद अयूब अलि,मोइनुद्दीन अंसारी,शाहिद परवेज, फिरोज आलम दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को अपनी बाइक से कबीर मेमोरियल उर्दू स्कूल तक ले जाया गया जहां कबीर मेमोरियल उर्दू हाई स्कूल के एनसीसी के कैडेट ने भी अपना सहयोग दिया।
इसी क्रम में दूसरा हेल्प टैक्स जो के करीम सिटी कॉलेज रोड मंजर काजमी चौक में लगाया गया था जिसकी नागरानी मास्टर मोहम्मद सिद्दीक अली, मोहम्मद फरीद,मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद अख्तर अली कर रहे थे दूरदराज से आने वाले परीक्षार्थियों को करीम सिटी कॉलेज तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे।
अगला सेंटर जोकि अमर ज्योति पब्लिक स्कूल चेपा पुल के पास स्थित लगाया गया जिसकी निगरानी डॉक्टर ताहिर हुसैन,आबिद हुसैन, मोहम्मद इसरार खान और मास्टर सिराजुद्दीन ने की वहां भी जेपीएससी के एग्जाम देने वाले छात्र छात्राओं को सेंटर तक पहुंचाने में मदद की।
जेपीएससी के छात्र छात्राओं के लिए हेल्प डेस्क का आयोजन करने पर पटामदा डीएसपी सुमित कुमार, आजाद नगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा, जोनल मजिस्ट्रेट श्रवण कुमार दास ने शांति समिति द्वारा किए गए प्रयास को बहुत सराहना की। हेल्प डेस्क को कामयाब बनाने में मोहम्मद इकबाल आलम, अर्सलान, शहबाज जिलानी, विश्वजीत कुमार, पप्पू राजभर तनवीर उल रेहमान, अभिषेक, मोहम्मद सकलेन, लवकुश कुमार ने अपना योगदान दिया।