सोशल न्यूज़

जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब ने याद किया हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 29 अगस्त, 2021

आज खेल दिवस के अवसर पर जूनियर मोहम्मडन सोशल क्लब के ऑफिस परिसर में मशहुर हॉकी खिलाडी मेजर ध्यानचंद के उपलब्धियों पे चर्चा किया गया। इनकी कप्तानी में इंडियन हॉकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता। इन्हे हॉकी का जादूगर भी कहा जाता हैं। 2021 मे राजीव गांधी खेल रतन अवार्ड का नाम बदल इन्ही के नाम पे रखा गया है।

इस मौके पे जमशेदपुर में स्पोर्ट्स के क्षेत्र मे उत्कृष्ट सेवा देने वालों को भी याद किया गया। साथ ही लोगों को आम जीवन मे स्पोर्ट्स के महत्व के बारे मे बताया गया। इस प्रोग्राम मे जूनियर मोहम्मदन के प्रेसिडेंट इरफ़ान आलम सेक्रेटरी अंसार हुसैन प्रख्यात समाजसेवी खालिद इक़बाल, काशीफ नवाज़, तारिक आलम, साजिद अखतर और अन्य लोग मौजूद थे।

पढ़ें खास खबर– 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version