क्राइम

जुगसलाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत लूट कांड में सम्मिलित तीन लोग हुए गिरफ्तार।

Published

on

Jamshedpur : शुक्रवार 10 दिसम्बर, 2021

अपराधियों द्वारा दिनांक 05 दिसम्बर, 2021 की संध्या में जुगसलाई थाना क्षेत्र अन्तर्गत अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट कांड की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसका उद्भेदन करते हुए जमशेदपुर पुलिस ने घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 78250/- रूपया तथा लूट के पैसे से खरीदा गया एक्टिवा स्कूटी बरामद कर लिया गया है। वहीं कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

THE NEWS FRAME

आपको बता दें की झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के जुगसलाई में बीते 5 दिसम्बर को राम टेकरी रोड में कामसा स्टील के कार्यालय में अपराधियों ने घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इस मामले में 10 दिसम्बर यानी आज पुलिस ने तीन आरोपी – राकेश बहादुर, अभिषेक कुमार खरदरा और प्रितपाल सिंह को  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिकया है। लूट के रुपयों में से पुलिस ने 78250/- रूपया बरामद कर लिए हैं।

वहीं प्रितपाल और राकेश बहादुर आपस में रिश्तेदार हैं। प्रितपाल राकेश का जीजा है। 

आज इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि अभिषेक उस कार्यालय में पहले 2 माह काम कर चुका था। फिर उसने स्क्रैप का व्यवसाय करने की सोची और इस दौरान वह कर्जदार हो गया। कर्ज़दारों के डर से वह छुपने लगा। इसी बीच उसकी पहचान राकेश से हुई। राकेश पूर्व से ही अपराधिक प्रवृत्ति का था। और पुलिस की नजर में था इसलिए उसने इस काम के लिए किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश की जिसका नाम पुलिस रिकॉर्ड में नहीं था। आखिर में उसने दो व्यक्ति की तलाश कर ही ली।

अब लूट की घटना को अंजाम दिया गया और मौके पर से सभी फरार हो गए।घटना के दिन सभी फोन पर एक साथ संपर्क साधे हुए थे।

दूसरे दिन ही इन रुपयों से राकेश ने अपने जीजा प्रितपाल के नाम से एक स्कूटी खरीदी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है वे भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। उनकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस आगे की कार्यवाही कर पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version