झारखंड

जिला सैनिक कल्याण केंद्र चाईबासा और आर्मी कैंप द्वारा वेटरन्स डे का भव्य आयोजन

Published

on

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर, आर्मी कैम्प में मनाया गया आर्म्ड फ़ोर्स वेटरन्स डे

चाईबासा। जिला सैनिक कल्याण केंद्र चाईबासा के पदाधिकारी कर्नल किशोर एवं आर्मी कैंप के 220 फील्ड रेजीमेंट ने संयुक्त रूप से वेटरन्स डे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक पूर्व सैनिक और कई सेना के अधिकारी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। वेटरन्स डे के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए मंच संचालक सरदिंदु शेखर ने बताया कि भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल केएम करियप्पा 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे। पहला वेटरन्स डे 14 जनवरी 2016 को मनाया गया और इसे पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में हर साल आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस अवसर पर वीर नारियों का सम्मान किया गया। उपस्थित वेटरन्स ने अपने सेना के अनुभव साझा करते हुए इस दिन को और खास बनाया। कर्नल किशोर ने गौरव सेनानियों की सेवा करने का सौभाग्य पाने पर अपनी खुशी जाहिर की और सेवानिवृत्त जीवन में सैनिकों और उनके परिवारों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की।

THE NEWS FRAME

Read More : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन कानपुर नगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी ने कार्यभार संभाला।

220 फील्ड रेजीमेंट के कर्नल अमित भारद्वाज ने देश में सेना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वेटरन्स डे की शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में जनरल पी. सभरवाल, ब्रिगेडियर सीएस वैद्यनाथन, ब्रिगेडियर आरवी सिंह, सीडीआर संजीव रमन, कर्नल नाथ और एडीएम कमांडर स्टेशन हेडक्वार्टर समेत लौहनगरी के सभी प्रमुख पूर्व सैनिक शामिल हुए।

सम्मानित वेटरन्स:

  1. कर्नल बसु
  2. पेटी ऑफिसर सुखविंदर सिंह
  3. हवलदार अवधेश कुमार
  4. हवलदार सतनाम सिंह
  5. सूबेदार शैलेंद्र कुमार
  6. सार्जेंट प्रमाणिक

रिपोर्ट: दया भूषण, मीडिया प्रभारी, ABPSSP, जमशेदपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version