झारखंड

जिला में खुला राज्य का सबसे बड़ा पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज।

Published

on


जमशेदपुर । झारखंड

शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल लेकर आगे बढ़ चला है – मुरली ट्रस्ट। घनघोर आबादी, ट्रैफिक और प्रदूषण से मुक्त, स्वच्छ और शांत वातावरण में स्थित ट्रस्ट का विद्यालय वर्तमान समय  के अनुसार वाकई में एक अनोखी पहल है।

हालांकि देश में अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार के विद्यालय और कॉलेज खोले जा रहे हैं लेकिन झारखंड राज्य में यह प्रकृति की गोद में बैठा हुआ है। चारो तरफ़ हरियाली, उत्तर की ओर विशाल पर्वत से सटा हुआ भूभाग, पूर्व की ओर डेम और पंछियों की चहचहाअट किसी भी प्रकृति प्रेमी को अपनी ओर आकर्षित कर ही लेगा।

बता दें की जमशेदपुर शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर गालूडीह के हेन्देलझूरी पंचायत अंतर्गत, कालाझोर गांव के समीप प्रकृति की गोद में बसा मुरली ट्रस्ट समाज शिक्षा की अलख जगा रहा है। ट्रस्ट द्वारा यहां मुरली पब्लिक स्कूल और मुरली पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज चलाया जा रहा है।

जहां शिक्षा हेतु नित नए प्रयोग किये जा रहे हैं। स्कूली शिक्षा की बात करें तो मुरली ट्रस्ट द्वारा जमशेदपुर शहर के बारीडीह में सीबीएसई पैटर्न पर आधारित विद्यालय चलाया जा रहा है, जहां प्रारम्भिक शिक्षा के साथ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक की क्लास कराई जाती है। इसे आगे बढ़ाते हुए गालूडीह के कालाझोर में भी स्कूली शिक्षा आरम्भ की गई है।

ट्रस्ट द्वारा झारखंड में सबसे बड़ा पारामेडिकल एंड रिसर्च कॉलेज खोला गया है। जहां अभ्यासियों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध हैं। छात्र और छात्राओं के लिए अलग हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध है। आधुनिक शिक्षा के साधनों से लैस यह कॉलेज शहर के विद्यार्थियों को विशेष छूट के साथ आने-जाने के लिए परिवहन के साधन भी उपलब्ध कराए जाते हैं। पारामेडिकल के स्टूडेंट्स को घाटशिला सदर अस्पताल में प्रैक्टिस के लिए भी ले जाया जाता है। 

पारामेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. नूतन रानी ने संस्था की विशेषता के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि यह कॉलेज शहर के सबसे बेहतरीन स्थल पर है। गर्मी के दिनों में यहाँ का टेम्प्रेचर अन्य जगहों की तुलना में काफी कम रहता है। सामान्यतः हवा ठंढी ही चलती है। विद्यार्थियों को फिट रहने के लिए योगा और ट्रैकिंग कराया जाता है। प्रोफेशनल फैकल्टीज द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है। जिससे बच्चे विषयों को बेहतर तरीके से समझते हैं। उन्होंने आगे बताया कि बच्चों के बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए यहां योगा के अलावा इंडोर – आउटडोर गेम्स और स्पोर्ट्स भी कराया जाता है। यहां लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास की सुविधा है। बच्चों को ट्रेनिंग के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला ले जाया जाता है। 

उन्होंने आगे बताया कि यहां सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाती है, जैसे ई-कल्याण पोर्टल द्वारा छात्रवृति की सुविधा। होस्टल में रहने वाले छात्रों को भी विशेष सुविधा दी जाती है। स्कूल पिछले दस वर्षों से चलाया जा रहा है। अभी इंटर कालेज की मान्यता मिल गई है। आगे स्नातक और हाईयर एडुकेशन के लिए संस्था प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version