झारखंड

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, संशोधित कार्यक्रम की दी गई जानकारी

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के निमित्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में SSR 2024 कार्यक्रम के तिथियों में विस्तार की जानकारी दी गई, साथ ही चुनाव प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए ईवीएम जागरूकता के तिथियों से भी अवगत कराया गया।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा बताया गया कि SSR 2024 में विशेष उपलब्धि हासिल की गई जिसमे सभी मानकों में पूर्वी सिंहभूम जिला शीर्ष 3 स्थानों पर रहा है। इसके लिए सभी मीडिया बंधुओं, राजनीतिक दलों और टीम का विशेष आभार जताया और आगे भी इसी तरह कुशलता पूर्वक कार्यों का निष्पादन करने की अपील किया। उन्होंने बताया कि बताया कि विगत अभियान के तहत कुल 1 लाख 80 हजार फॉर्म जमा किए गए हैं और कुल 1 लाख 70 हजार फॉर्म की एंट्री की गई है।

प्राप्त सभी दावा एवं आपत्ति संबंधी आवेदनों का निष्पादन संशोधित तिथि के अनुसार 12.01.2023 तक किया जाना निर्धारित है। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन की संशोधित तिथि 22.01.2023 है। 

पूर्वी सिंहभूम जिले में 6 विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन 10 जनवरी, 2024 से संचालित किया जाएगा। इनमें 44 बहरागोड़ा, 45 घाटशीला (ST), 46 पोटका (ST), 47 जुगसलाई (SC), 48 जमशेदपुर पूर्वी  और 49 जमशेदपुर पश्चिमी  शामिल हैं। मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से आम लोगों को ईवीएम वीवीपीएट की जानकारी देते उन्हे जागरूक किया जायेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने हेतु सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से अपील किया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें, इसके अलावा पुनरीक्षण कार्य में भी सहयोग करें और बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराने के लिए लोगों को जागरूक करें।

बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री दीपू कुमार व विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version