झारखंड

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई PM-ABHIM योजना की समीक्षा बैठक, कार्यप्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Published

on

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में PM-ABHIM योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई ।

सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने को लेकर संचालित योजना के तहत जिले में हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर, स्वास्थ्य उपकेन्द्र निर्माण कार्य एवं 15वें वित्त अंतर्गत स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। योजना के तहत जिला परिषद, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, भवन प्रमंडल आदि एजेंसी के माध्यम से निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा पूर्ण योजनाओं को हैंडओवर किए जाने तथा निर्माणधान योजनाओं में किसी प्रकार का जमीन संबंधी या अन्य कारणों से अड़चन है तो लंबित योजनाओं को समन्वय बनाकर पूर्ण करने का निदेश दिया गया।

यह भी पढ़ें : चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का आगामी 7-9 जनवरी तक होगा शारीरिक माप एवं जांच

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। कार्य के साथ-साथ कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करें, तय मानक और निर्धारित समय के साथ योजनाओं को पूर्ण करें।

बैठक में 15वें वित्त के तहत 28 स्वास्थ्य उपकेन्द्र एवं 20 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का निर्माण कार्य, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा 52 स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण, भवन प्रमंडल द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत 25 स्वास्थ उपकेन्द्र निर्माण कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसीएमओ, नगर निकायों के पदाधिकारी, यांत्रिकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version