राजस्थान

जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक, जिला कलक्टर ने राजकीय भवनों में वर्षा जल संचयन प्रणाली को दुरुस्त रखने के दिए निर्देश, सभी विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश।

Published

on

रिपोर्ट: मुकेश कुमार शर्मा, भिवाड़ी, अलवर, राजस्थान।

खैरथल-तिजारा, 9 जुलाई। जिला कलक्टर डाॅ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जिले में सम्भावित मौसमी बीमारियों की रोकथाम, बिजली, पानी सार्वजनिक आवश्यक सेवाओं की सूचारू रूप से आपूर्ति, केंद्र की विभागीय फ्लैगशिप योजना एवं समीक्षा बैठकों की अनुपालना रिपोर्ट, लैंड एलॉटमेंट, सम्पर्क पोर्टल आदि की वर्तमान स्थिति एवं प्रगति की विभागवार समीक्षा की साथ ही दो विभागों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हुए इंटर डिपार्टमेंटल मुद्दों को निस्तारित करने हेतु आपसी समन्वय में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को 30 दिन की अवधि में ही निस्तारित करने के निर्देश दिए ताकि लंबित प्रकरण उच्च स्तर पर स्वतः अग्रेषित ना हो तथा उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रतिदिन अपने संपर्क पोर्टल को चेक कर परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : बिष्टुपुर थाना ने चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को सीएसआर के माध्यम से किए जाने वाले कार्यों का आगामी वित्तीय वर्ष के लिए प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए गए अभियान “एक पेड़ मां के नाम” की विभागवार समीक्षा कर अपने वृक्षारोपण लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शुक्ला ने सभी राजकीय भवनों में वर्षा जल संचयन प्रणाली को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को गत बैठकों के निर्देशानुसार राजकीय चिकित्सालय में इस माह हुए प्रसवों की समीक्षा कर राजकीय चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने व उनको सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए | उन्होंने जिला नवाचार सशक्त खैरथल-तिजारा के अनुसार चिन्हित दिव्यांगजनों को कैंप के माध्यम से चिकित्सा बोर्ड द्वारा दिव्यांगजन प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए जिनके अनुसार आगामी दिनों में कैंप शेड्यूल जारी किया जाएगा।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव, सहायक निदेशक समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग धर्मेंद्र यादव, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बाबूलाल माली, अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग मनोज गंगावत, उपनिदेशक श्रम विभाग राकेश चौधरी, कृषि, विभाग, जलदाय विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version