झारखंड

जिन इलाक़ों के सफ़ाई ठेकेदार महानगर भाजपा के पदाधिकारी या नेता या उनके समर्थक हैं उन्हीं इलाक़ों में साफ़-सफ़ाई की स्थिति ज़्यादा ख़राब है.

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

भाजमो बारीडिह मंडल अध्यक्ष विजय नारायण सिंह एवं गोलुमरी मंडल अध्यक्ष कैलाश झा ने संयुक्त बयान जारी कर रघुवरवादि नेताओं पर अखबारों में झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए आड़े हाथों लिया है. नेताद्वय ने कहा की जमशेदपुर भाजपा का रघुवरवादी समूह गोलमुरी विजय नगर एवं अन्य स्थानों पर सफ़ाई  नहीं होने की शिकायत लेकर मीडिया में जा रहे हैं. हम उनसे आग्रह करते हैं कि वे महानगर भाजपा के उन पदाधिकारियों से भी जवाब माँगे जिनको इन इलाक़ों में साफ़ सफ़ाई का ठेका जेएनएसी ने काफ़ी समय से दिया है.

हम आरोप लगाते हैं कि जिन इलाक़ों के सफ़ाई ठेकेदार महानगर भाजपा के पदाधिकारी या नेता या उनके समर्थक हैं उन्हीं इलाक़ों में साफ़-सफ़ाई की स्थिति ज़्यादा ख़राब है. विजय नगर और बारीडीह के बस्ती इलाक़ों में साफ़-सफ़ाई का ठेका भाजपा के एक उपाध्यक्ष के ज़िम्मे है. बारीडीह में सफ़ाई में कोताही कि शिकायत करने पर जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी इनके नेतागीरी करने और दबाव डालकर परेशान करने का जिक्र करते हैं और शीघ्र सुधार कराने का आश्वासन देते रहे हैं. ये ठेकेदार ठीक से साफ़-सफ़ाई इसलिए नहीं कर वर्तमान विधायक सरयू राय को बदनाम करना चाहते हैं.

बिडम्बना है कि एक ओर भाजपा के रघुवरवादी नेता कुछ इलाक़ों में सफ़ाई नहीं कर गंदगी का अम्बार लगाते हैं और दूसरी ओर मीडिया में सफाई नहीं होने और गंदगी की खबर और फोटो भेजते हैं . यह इन नेताओं के दोहरे चरित्र और सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने की साज़िश है.

हमारा एक प्रतिनिधि मंडल इस बारे में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी से मिलेगा और ऐसे सफ़ाई ठेकेदारों पर कारवाई करने और इन्हें काली सूची में दर्ज करने की माँग करेगा. ऐसे ठेकेदार भाजपाईयों का ठेका अवधि कब का समाप्त हो गई है परंतु ये लोग नया टेंडर नहीं होने  दे रहे हैं. भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने इनके विरूद्ध विशेष पदाधिकारी से कई बार शिकायत किया पर इनपर कोई कारवाई नहीं हुई.

विशेष पदाधिकारी से माँग है कि ऐसे मनबढू ठेकेदारों पर कारवाई करें, इनसे सफ़ाई कर्मियों की सूची माँगे, उनका  ईएसआई- पीएम जाँचे . ऐसा नहीं होने पर भाजमो आंदोलन करेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version