झारखंड

जारकी शिमलाबाद में सनराइज लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन

Published

on

चक्रधरपुर (जय कुमार) : चक्रधरपुर प्रखंड के जारकी शिमलाबाद गांव में सनराइज लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। लाइब्रेरी का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षाविद सह इंदिरा गांधी शिक्षा निकेतन के निदेशक अनुश्वरी प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि शिक्षक पंकज प्रधान, निराकार केराई, नील अभिमन्यु समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, नारियल फोड़कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

लाइब्रेरी का संचालन उक्त गांव का क्लब सनराइज क्लब के द्वारा किया जाना है। मौके पर मुख्य अतिथि अनुश्वरी प्रधान ने कहा कि गांव में लाइब्रेरी की स्थापना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे गांव के हरेक वर्ग के लोग पढ़ाई से जुड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी गांव के प्रत्येक व्यक्ति को बौद्धिक एवं नैतिक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

वहीं विशिष्ट अतिथि शिक्षक पंकज प्रधान ने कहा कि युवा सोशल मीडिया के चपेट में आने से बचें। सोशल मीडिया युवाओं के गोल्डन पीरियड का एक बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा निगल रहा है। इसके बजाय युवा अनुशासित होकर लाइब्रेरी का उपयोग करें। जीवन में एक लक्ष्य बनाकर उसके पाठ्यक्रम को पूरी लगन से प्रतिदिन 6-8 घंटे लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

Read More : SUCCESS SORRY : पारंपरिक खेती छोड़ स्ट्रॉबेरी की खेती से बदली बैजू हेंब्रम की किस्मत, अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणास्रोत, सालाना लाखों की कर रहे आमदनी

सनराइज लाइब्रेरी के स्थापना में प्रमुखता से सहभागिता सुनिश्चित करने वाले गांव के सक्रिय युवा आकाश प्रधान ने कहा कि लाइब्रेरी की स्थापना गांव का सपना था। अब यह सपना पूरा हुआ। इसमें गांव के हरेक वर्ग ने तन मन और धन से सहयोग किया। जिसमें युवाओं की सक्रियता और सहभागी सराहनीय रही। लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ने की अच्छी व्यवस्था के साथ साथ कक्षावार पुस्तक, प्रतियोगिता तैयारी, साहित्य, अध्यात्म और प्रेरणादायक आदि किताबें प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। आगे इसकी मात्रा और बढेगी। लाइब्रेरी में दैनिक समाचार पत्र एवं मासिक पत्रिकाएं भी उपलब्ध है।

गांव के सक्रिय युवा बैचन्द्र प्रधान ने कहा कि इस लाइब्रेरी को एक विकसित लाइब्रेरी का रुप देने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी समय में इस लाइब्रेरी को डिजिटल स्वरुप भी दिया जाएगा एवं वाई-फाई की भी व्यवस्था होगी।

गांव के शिक्षाप्रेमी रेमन प्रधान ने कहा कि आगामी भविष्य में इस लाइब्रेरी में पर्सनालिटी डेवलपमेंट और मोटिवेशनल थेरेपी जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिससे कि गांव के युवाओं में सर्वांगीण विकास हो और वे लक्ष्य को हासिल कर पाएं।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथि के रुप में अश्विनी प्रधान, जीतवाहन प्रधान, बिंजेश्वरी प्रधान, सुभाष प्रधान, दुर्गाचरण प्रधान, मनोरंजन प्रधान प्रधान, पांडव प्रधान समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद थे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में धरम, महेश, मोहित, अवनी, मानस, यशमंत, तपेश्वर, सिद्धांत, राहुल, गोपी आदि युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version