झारखंड

जाम से कब मिलेगी मुक्ति, मानगो वासी त्रस्त, नेता मस्त – अभिषेक वैद्य

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

हर बार की है यही कहानी, हर नेता की जुबानी – मुझे वोट दो देश बदल दूंगा। और जब जनता मौका दे देती है तब – जनता त्रस्त और नेता मस्त। 

इस जाम को लेकर भाजयुमो मानगो मंडल के मीडिया प्रभारी अभिषेक वैद्य ने अपनी बात रखते हुए कहा- 

मानगो की जनता हमेशा मानगो पुल में लगने वाले जाम से परेशान है। स्कूल के बच्चो का छुट्टी का समय होता है। कई लोगो का ड्यूटी का समय रहता है, ऐसे में जिला प्रशासन नो एंट्री खोल देती है और बच्चो को जाम का सामना करना पड़ता है। किसी अंबुलंस या अन्य गाड़ी में मरीज है इससे कोई मतलब नही है और इसी मानगो के वोट से मंत्री बने बन्ना गुप्ता जी एक ऐसी निंद्रा में सोए है, जिसका कोई तोड़ नहीं है। जनता से कुछ दिन पहले बड़े बड़े वादे किए की इतने का अस्पताल देंगे।

नया अस्पताल क्या मिलेगा? एमजीएम अस्पताल की हालत और बेकार, नया बस अड्डा देंगे, कोई मतलब की बात नहीं और तो और फ्लाईओवर का नाम ले कर जनता को छलने का काम किया है। जबकि टाटा स्टील के द्वारा बिल पास करवा दिया गया, फिर भी काम अब तक शुरू नहीं हुआ।  बस मंत्री जी एक ही काम जानते हैं जो उनके खिलाफ बोला, उसे प्रशासन पर दवाब बना कर जेल भेजो, पर हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं डरने वालो से नहीं, लड़ने वालो में से है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version