TNF News

जामिद में विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम और प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास

Published

on

चक्रधरपुर ( जय कुमार ) : चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत में रविवार को विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण ग्रमीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा द्वारा किया जाएगा। सड़क निर्माण की कुल लागत 34 लाख 27 हजार रुपए की लागत से होगी। सड़क का निर्माण जामिद पंचायत भवन से शिव मंदिर तक 460 मीटर तक होगा।

Read more : कांग्रेसियों ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को किया नमन

मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि ग्रमीणों की मांग पर अब सड़क बनने जा रहा है। इसलिये सड़क निर्माण में सभी ग्रमीण सहयोग करे। जिससे सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो सके। उन्होंने ने कहा कि गांव की जो भी समस्या हो ग्रमीण विधायक सुखराम उरांव या मुझे दे। जिससे उसका समाधान किया जा सके। मौके पर झामुमो नेता प्रदीप महतो, ग्रमीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा कनीय अभियंता कृष्णकांत कुमार, मुखिया कुंती सरदार, मेलानी बोदरा, पूर्व मुखिया मंजूश्री तियू, हरीश मुंडा, राफेल बोदरा, मुंडा नागेश्वर महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version