नेशनल

जम्मू- कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा – गृहमंत्री

Published

on

THE NEWS FRAME
फाइल फोटो: गृहमंत्री श्री अमित शाह

New Delhi : शुक्रवार 23 अक्टूबर, 2021

भारतीय गृहमंत्री श्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर में बदलती व्यवस्था पर जमकर ट्वीट किया है। उन्होंने साफतौर पर यह कहा है कि जम्मू- कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) जी के नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में J&K में आतंकवाद कम हुआ है साथ ही पथराव अदृश्य हो गया है। यहां विकास की जो यात्रा शुरु हुई है, इसमें कोई भी रोढ़ा नहीं अटका पाएगा।

पहले की सरकारों पर आईना दिखाते हुए उन्होंने आरोप लगाया साथ ही वर्तमान सरकार के कार्यों की चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने 70 साल में J&K को सिर्फ 87 विधायक, 6 सांसद व 3 परिवार दिए। जबकि मोदी जी की सरकार ने J&K में लोकतंत्र के निचले स्तर तक पहुंचकर पंचायत चुनावों में 30,000 चुने हुए प्रतिनिधि दिए हैं।

कश्मीरी नेताओं पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसीलिए परेशान हैं क्योंकि जम्हूरियत 3 परिवारों के हाथ से निकल कर गरीबों के हाथ में गई है।

5 अगस्त 2019 के बाद जम्मू कश्मीर से भ्रष्टाचार खत्म हुआ और गरीबों को उनका अधिकार मिलने में पारदर्शिता आई है।भ्रष्टाचार ने J&K में विकास की जड़ें दीमक की तरह खोखली कर दी थीं, लेकिन प्रधानमंत्री जी ने J&K को इससे मुक्त कर यहाँ विकास की मजबूत नींव रखी है। और तब से जम्मू कश्मीर में दहशत, आतंकवाद, भय, भ्रष्टाचार व परिवारवाद का युग समाप्त हुआ और यहाँ शांति, विकास, समृद्धि व सहअस्तित्व के एक नए युग की शुरूआत हुई।

श्री अमित शाह जी ने पूरे जोश से इस बात को साझा किया और लिखा कि मुझे विश्वास है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में J&K जल्द ही भारत के विकास में योगदान देने में अग्रणी बनेगा। जम्मू-कश्मीर की लगभग 70% आबादी युवा है जिसकी आयु 35 वर्ष से कम है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में इस युवा शक्ति के मन में एक नई आशा जगाकर, इन्हें विकास से जोड़कर J&K की शांति व विकास का राजदूत बनाना हमारा लक्ष्य है, जिससे कभी भी कोई कश्मीर की शांति में खलल नहीं डाल सकेगा।

युवाओं शक्ति के बारे में उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में परिवर्तन करना है तो परिवर्तन का वाहक युवा ही हो सकता है।

जहाँ पहले कश्मीर से पथराव व हिंसा के समाचार आते थे वहीं आज मोदी जी के नेतृत्व में J&K का युवा विकास, शिक्षा व रोजगार की बात कर रहा है। अब कोई कितनी भी ताकत लगा ले, बदलाव की इस बयार को रोक नहीं सकता।

प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में J&K में आतंकवाद कम हुआ है व पथराव अदृश्य हो गया है।

मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जम्मू कश्मीर की शांति में जो भी खलल डालेगा, उससे हम सख्ती से निपटेंगे।

यहां विकास की जो यात्रा शुरु हुई है, इसमें कोई भी रोढ़ा नहीं अटका पाएगा। pic.twitter.com/oAuqAZFMp0

— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2021

पहले की सरकारों ने 70 साल में J&K को सिर्फ 87 विधायक, 6 सांसद व 3 परिवार दिए।

मोदी जी ने J&K में लोकतंत्र को नीचे तक पहुंचाकर पंचायत चुनावों में 30,000 चुने हुए प्रतिनिधि दिए हैं।

कुछ लोग इसीलिए परेशान हैं क्योंकि जम्हूरियत 3 परिवारों के हाथ से निकल कर गरीबों के हाथ में गई है। pic.twitter.com/jfa7TZ4Pyn

— Amit Shah (@AmitShah) October 23, 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version