क्राइम

जमीन विवाद में हिंसा, घर में लगाई आग

Published

on

बिरनी/गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया अनुमंडल अंतर्गत बिरनी अंचल के भरकट्टा ओपी क्षेत्र में स्थित तेतरिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में आग लगा दी।

पत्थरबाजी और आगजनी में एक व्यक्ति घायल

घटना के दौरान गांव वालों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन उन पर भी पथराव किया गया। इस झड़प में 52 वर्षीय मुस्लिम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बिरनी के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Read More : एनआईटी जमशेदपुर में एआई और वायरलेस सेंसर नेटवर्क पर दो सप्ताहीय एफडीपी का सफल आयोजन

पुलिस कर रही जांच

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, वह मामला पहले से ही न्यायालय में लंबित था, बावजूद इसके दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।

पीड़ित पक्ष ने लगाए आरोप

घायल मुस्लिम अंसारी ने अपने घर में आग लगाने का आरोप अब्बास अंसारी, अनवर अंसारी, अलिजान अंसारी, कुर्बान, बबलू, अजहरुद्दीन अंसारी समेत कई लोगों पर लगाया है। पुलिस ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

वीडियो देखें : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version