मौसम

जमशेदपुर में आया भूकंप! आज दोपहर 2:22 बजे 4.1 तीव्रता का आया भूकंप।

Published

on

THE NEWS FRAME

Earthquake : रविवार 3 अक्टूबर, 2021

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार आज दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर झारखंड के सिंहभूम जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी तक कोई नुकसान की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

भूकंप क्या है और यह अक्सर क्यों आते हैं?

साधारण शब्दों में बता दें की धरती के अंदर कोर में बहते हुए लावा की गर्मी वाष्प के तौर पर धरती फाड़ कर बाहर निकलती है तब इस समय धरती का पटल एक-दूसरे पर चढ़ जाते हैं अथवा धस जाते हैं जिससे धरती कांप जाती है और हमें झटके महसूस होते है।
भूकंप की तीव्रता का अंदाजा भूकंप केंद्र (एपीसेंटर) से निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से लगाया जाता है। जिसे सिस्मोग्राफ की मदद से पढ़ा जा सकता है। निकलने वाली ऊर्जा की तरंगों से सैंकड़ो किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती है और कभी कभी सतह पर भारी तबाही होती है। जब समुद्र में भूकंप आता है तब ऊंची और तेज लहरें उठती है जिसे सुनामी कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version