TNF News
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने झारखंड वोटिंग जागरूकता रील प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
जमशेदपुर: मतदान जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन चुनाव आयोग द्वारा किया गया था। झारखंड चुनाव आयोग के सी.ई.ओ ने मतदान के महत्व को समझाया और छात्रों को मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस कार्यक्रम में लघु फिल्म, रील, पोस्टर मेकिंग और संगीत वीडियो शामिल थे। 200 रीलों में से 10 रीलों का चयन किया गया और जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग को दूसरा संस्थागत पुरस्कार मिला।
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हम सभी को मतदान करना चाहिए, यह राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य है।।
ये भी पढ़ें : खूंटी में अर्जुन मुंडा का जनसंपर्क: मोदी सरकार के कार्यों की सराहना और आदिवासी समाज को सम्मान।
श्रीमती शालिनी प्रसाद (पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की संकाय) के मार्गदर्शन में रील का निर्माण उनके चार छात्रों वर्षा कुमारी, भूमिका सिंह, मधुमिता बेरा और जॉयश्री गोराई के साथ किया गया था। इस भाव ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रचनात्मक प्लेटफार्मों का उपयोग करने के महत्व को रेखांकित किया।