झारखंड

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में नववर्ष समारोह का आयोजन

Published

on

जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के परिसर में शनिवार, 4 जनवरी 2025 को शिक्षा संकाय द्वारा नववर्ष समारोह-2025 का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं की रचनात्मकता और प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए हस्तकला प्रदर्शनी और फुट स्टॉल का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि का उद्घाटन और संबोधन

समारोह का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. अंजिला गुप्ता ने फीता काटकर किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा, “सृजनात्मकता और रचनात्मकता से ही नवाचार संभव है।” उन्होंने छात्राओं को नए वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग

समारोह में शिक्षा संकाय की कोऑर्डिनेटर डॉ. कामिनी, आईक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. रत्ना मित्रा, विभागाध्यक्ष डॉ. संजय भुईया सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। डॉ. कामिनी ने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि “कौशल विकास के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं, और उनका सर्वांगीण विकास ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : फायरिंग से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक: कोल्हान डीआईजी ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मुख्य आकर्षण

समारोह में शिक्षा संकाय की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

  • स्वागत नृत्य: छात्राओं ने अद्भुत प्रस्तुति दी।
  • नववर्ष संकल्प: छात्रा स्वीटी ने नववर्ष के संकल्प पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
  • मंच संचालन: सृष्टि और शिउली ने समारोह का कुशल संचालन किया।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, संगीत और नृत्य कला जैसे कार्यक्रमों में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की टीम यूथ फेस्टिवल के लिए कोलकाता रवाना

धन्यवाद ज्ञापन और समापन

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा संकाय की प्राध्यापिका डॉ. त्रिपुरा झा ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सुधा दीप, सभ्यता रानी, डॉ. अंजनी कुमारी, डॉ. कविता और अनिता महतो का विशेष योगदान रहा।

समारोह में बी.एड. और एम.एड. के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version