झारखंड

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Published

on

जमशेदपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई के नेतृत्व में दिनांक 27.9.2024 को विश्वविद्यालय में कार्यरत सफाई मित्रों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिला चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच के साथ ही एनीमिया से पीड़ित कर्मचारियों को आयरन की गोलियां निःशुल्क दी गई। स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शोभा सहाय ट्रस्ट के सहयोग से किया गया। चिकित्सा टीम में नजमुल हसन, डॉ. लिपिका, डॉ. विजय, मोहम्मद इमरान, संजय, आनंद कुमार, करण कुमार, फहीम काजमी शामिल थे।

यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज में 14वां वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव “सतरंग” का भव्य आगाज

इसके बाद विद्यार्थियों ने पोस्टर एवं नारों के माध्यम से रैली निकाली तथा “राहड़ी एवं खोमचे” वालों के बीच खाद्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस समन्वयक डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, एनएसएस अधिकारी डॉ. डी. पुष्पलता, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. छगनलाल अग्रवाल, एनसीसी अधिकारी मिस प्रीति, डॉ. प्रणिता कुमारी, डॉ. जया घोष, श्वेता पटेल, निशा मांझी तथा आयुषी, प्राची, नाजिया, किरण अग्रवाल आदि छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version