सोशल न्यूज़

जमशेदपुर के समाजसेवी मुजीब आलम साहब के निधन पर शोक सभा।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 को जमशेदपुर के एक बहुत बड़े समाज सेवी एवं बुद्धजीवी मुजीब आलम जो के पिछले 15 दिनों से टीएमएच में भर्ती थे। इलाज के दौरान ही उनका इंतकाल हो गया। मुजीब आलम जो के अलिफ लाम मीम में रहते थे। 

टाटा स्टील में कई मुख्य पदो पर कार्यरत रहे और खास तौर पर एस एन टी आई से रिटायर्ड हुए। वहीं जमशेदपुर हेल्प एजुकेशन के कार्यकारिणी सदस्य भी रहे थे।  जमशेदपुर करिमिया ट्रस्ट और मुस्लिम लाइब्रेरी बिस्टुपुर के गवर्निंग बॉडी सदस्य थे। अल कबीर पॉलीटेक्निक कॉलेज से जुड़े रहे इसके अलावा इस्लामिक करियर सर्किल में काउंसलर के रूप में बच्चो की काउंसलिंग किया करते थे और उन्हें अच्छा मार्गदर्शन देते थे। एक माहिर ट्रेनर और काउंसलर के हैसियत से जमशेदपुर को इनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी।

मुजीब आलम साहब अपने पीछे अपनी पत्नी के अलावा एक बेटा साजिद शकीब को छोड़ गए। उनके इंतकाल पर आज सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के दफ्तर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमे सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रोफेसर लाइक उर रहमान चौधरी, प्रेसिडेंट मतीन उल हक़ अंसारी, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान, मोइन उद्दीन अंसारी, सैयद हाफिज उद्दीन, मोहम्मद यूसुफ ने गम का इजहार किया और अल्ला से दुआ की के इनके परिवार को सब्र अता करे। 

मुजीब आलम के इंतकाल पर शहर के करीम सिटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर मोहम्मद रियाज, विवेकानंद इंटरनेशन स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, करीम सिटी कॉलेज के सेक्रेटरी डॉक्टर मोहम्मद जकारिया, करीमिया मिडिल स्कूल के सचिव मोहम्मद असददुल्लाह, इस्लामिक करियर सर्किल के चेयरमैन मोइउद्दीन अहमद मदनी, प्रोफेसर आतिफ गुलरेज, पैगाम ए इस्लाम के चेयरमैन सैयद सैफ उद्दीन असदाक, प्रोफेसर अहमद बदर, झारखंड ह्यूमैनिटी के रियाज शरीफ, हेल्प एजुकेशन के अध्यक्ष मिन्हाज अब्दुल फरहा, सचिव इरफान तारीक, फैरोक आलम, मोहम्मद अजीम, जहीर सिद्दीकी इस शोक सभा में शामिल हुए।

जनाजे में काजी सऊद आलम, एडवोकेट हमीद रज़ा खान, हसन इमाम मल्लिक, मोहम्मद जहीर, डॉक्टर अब्दुल वहीद खान और डॉक्टर नासिक परवेज, अहसेन इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर एसिड महमूद और मतीन तारीक उपस्थित थे। जानांजे की नमाज मुफ्ती निशात अहमद इमाम रहमान मस्जिद ने पढ़ाई और जनाजा साकची कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया।

पढ़ें खास खबर– 

मृग आसन

कोरोना संकट को बढ़ते देख मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया हाई लेबल मीटिंग।

NFT से कमाई करें करोड़ो रूपये।

इस माह लगने वाला है वर्ष 2021 का पहला चंद्र ग्रहण।

आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version