झारखंड

जमशेदपुर के मस्जिद एवं आसपास के मोहल्ले में विशेष सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया।

Published

on

जमशेदपुर  | झारखण्ड 

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत बकरीद के मद्देनजर विशेष साफ-सफाई कार्य पूरी कर ली गई है मस्जिद एवं आसपास के मोहल्ले में विशेष सफाई के साथ-साथ नालियों की सफाई एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। कुल 8 थानाक्षेत्र  में 13 चिन्हित मस्जिद 2 ईदगाह एवं मोहल्ले में 24 पर्यवेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई पूरे क्षेत्र के लिए 8 पदाधिकारी के निगरानी में कुर्बानी के उपरांत निकलने वाले अवशेष को सुरक्षित दफन करने एवं ब्लीचिंग की छिड़काव के साथ-साथ साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। 

THE NEWS FRAME

मोहल्ले में संध्या के समय फॉगिंग की भी व्यवस्था की गई है।

प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के द्वारा सभी क्षेत्र में भ्रमण कर स्थानीय मस्जिद कमेटी एवं मोहल्ले में नागरिकों से संपर्क कर कुर्बानी के उपरांत निकलने वाले अवशेष को सुरक्षित दफन करने हेतु पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन एवं वाहनों में ही डालने के लिए अपील की गई है। 

विशेष पदाधिकारी श्री संजय कुमार के द्वारा सभी लोगो से अपील किया गया है की जमशेदपुर अक्षेस एवं TSUIL के सहयोग से जो वाहन एवं डस्टबिन प्रदान किया गया है उसका उपयोग करें एवं खुले में या नाली में अवशेष को नहीं डाले जिससे किसी अन्य नागरिकों को आपत्ति हो। सौहार्द से बकरीद को मनाए एवं सफाई का विशेष ध्यान दें। सभी क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है उनके मदद अवश्य लें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version