स्पोर्ट्स

जमशेदपुर के खिलाड़ियों के लिए बुरी खबर : खिलाड़ियों के द्वारा नेशनल स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने और गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी जेआरडी टाटा मोटर्स कंपलेक्स एवं बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा एक भी अधिकारी रिसीव एवं स्वागत करने नहीं पहुंचे।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 08 दिसंबर, 2022 

वर्तमान समय में पूर्वी सिंहभूम में जीतने भी स्पोर्ट्स एसोसिएशन अथवा खेल से संबंधित संघ हियँ उनकी बागडोर वैसे लोगों के हाथ में है जो अयोग्य हैं। खेल विभाग या खेल संघ में वैसे अधिकारी हैं जिनको खेल के मामले में शायद कोई जानकारी या रुचि नहीं है और उनके अंदर खेल भावना नहीं है।  उनके अंदर खेल का सम्मान नहीं हैं। खेल भावना से संबंधित कोई भी व्यक्ति एसोसिएशन में शामिल नहीं होने की वजह से उसका खामियाजा खिलाड़ियों को भुगतना पड़ रहा है।

बता रहें हैं इंडिया जूनियर यूथ बॉक्सिंग चैंपियन में गोल्ड मेडल जीत कर आने पर जमशेदपुर जुगसलाई विधानसभा में निवास करने वाली बेटी नेहा कुमारी साह का जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। छोटा गोविंदपुर की रहने वाली नेहा कुमारी साह ने इंडिया यूथ जूनियर ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 40-50 किलो वर्ग में उत्तराखंड काशीपुर में आयोजित बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में गोल्ड मेडल जीत कर जमशेदपुर एवं झारखंड का नाम रोशन किया है। 

नेशनल स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने और गोल्ड मेडल जीतने के बाद भी खिलाडी नेहा कुमारी साह का स्वागत करने जेआरडी टाटा मोटर्स कंपलेक्स एवं बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा एक भी अधिकारी नहीं पहुंचा। यह जमशेदपुर के लिए शर्म के बात है। 

हालाँकि इस अवसर पर जमशेदपुर आगमन पर जुगसलाई विधानसभा के नेता विमल बैठा के नेतृत्व में टाटानगर रेलवे स्टेशन में नेहा कुमारी साह का फूलों का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर रेलवे स्टेशन में लड्डू वितरण के साथ – साथ आतिशबाजी की गई। 

युवा खिलाड़ी नेहा कुमारी साह के स्वागत में पूर्व विधायक भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता कुणाल सारंगी, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनानंद सिरका, जिला महामंत्री बिजय सोय, ओम प्रकाश रजक, शेखर केवार्त, आकाश श्रीवास्तव, राम मुखी,  प्रकाश साडिंल,  सिमरन, मंटू स्वानसी एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी एवं लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version