सोशल न्यूज़

जमशेदपुर का एक और कीमती हीरा – मुकुंद झा।

Published

on

से तो हमारे समाज में सोशल लोगों की कमी नहीं है। लेकिन उनमें से ही कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके कार्यों की तुलना ही नहीं कि जा सकती। ये बाहरी दुनियां से विल्कुल अलग होते हैं। दिखावे की जिंदगी इन्हें रास नहीं आती सरल और सादा जीवन जिक्र लोगों को खुशियां देना इनका नेचर होता है। ऐसे ही लोगों की लिस्ट में जमशेदपुर का एक हीरा है – मुकुंद झा। 

उनके सामाजिक कार्यों को जितना सराहा जाए वह कम है। चाहे कोरोना काल हो या यास तूफान लोगों की भूख मिटाने के लिए इन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच खूब राहत सामग्री बांटी है। न ही किसी पद की लालच न किसी सत्ता को पाने की चाह। तो भला कैसे इनके कार्यों का गुणगान न किया जाए। धन्य हैं जिनके माता पिता जिन्होंने ऐसे सपूत को जन्म दिया है। 

वहीं इन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि – “जो लोग या परिवार आर्थिक रूप से सक्षम है वो जरूर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करे। अगर एक सक्षम परिवार सिर्फ एक जरूरतमंद परिवार की मदद कर दे तो मुझे उम्मीद है जमशेदपुर में कोई भी परिवार भूखा नही सोएगा।
बहुत सारे मध्यमवर्गीय परिवार है जिनकी नौकरी छूट जाने के कारण जिनको बहुत-सी कठिनाईयों का सामान करना पड़ रहा है। आप, निसंकोच मुझसे संपर्क करे। आपको आवश्यक मदद मिलेगी और आपका पहचान भी गोपनीय रखा जायेगा।”
इनसे सम्पर्क करने के लिए आप  दिए गए इनके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। – 
8210744313(Mukund Jha)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version