TNF News

जब्त तंबाकू उत्पाद किए गए नष्ट : नष्ट किए गए तंबाकू उत्पादों की सूची

Published

on

जमशेदपुर: शहरी क्षेत्र के स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बिक्री को लेकर चलाये गए अभियान के दौरान जब्त तंबाकू उत्पाद को नष्ट करने की कार्रवाई की गई। विदित हो कि जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा नियमित तौर पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जब्त तंबाकू उत्पादों की इंवेंटरी लिस्ट बनाते हुए आज कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री सुदीप्त राज की उपस्थिति में नष्ट किया गया।

जांच टीम ने पाया कि दुकानदारों द्वारा प्रशासन को भ्रमित करने के उद्देश्य से जीरा पाउडर, जिंजर-गार्लिक पेस्ट तथा अन्य खाद्य पदार्थों के पैकेट में तंबाकू उत्पादों को बेचा जा रहा था। स्कूलों के 100 गज के दायरे में अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद बेचे जाने को लेकर जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Read More : अवैध रूप से बालू परिवहन करते एक वाहन जब्त

नष्ट किए गए तंबाकू उत्पादों की सूची निम्नवत है-

झारखण्ड छाप तम्बाकू 121pkt, कमला पसन्द 425pkt, डबल ब्लैक 406pkt, विमल पान मसाला 308pkt, ss-1 तम्बाकू 11pkt, PP तम्बाकू 168pkt, v-1 तम्बाकू 324pkt, सिगरेट 384pkt, प्लास्टिक के अन्दर खैनी पैकेट + चुना 193pkt, No-1 Apple Biri 121pkt, पान पराग 21pkt, लाईटर 183pkt, Cumin Powder 2pkt, नमक 1pkt, शर्मा खैनी 7pkt, Gogo Paper 554pkt, चूना पैकेट 2pkt, जर्दा 746pkt, डीलम्स जर्दा 140pkt, मूनका 4pkt, सफल 130pkt, खैनी 1pkt, चबी 1pkt, केचअप 2pkt, चुटकी 1pkt, Ginger Garlic Paste 2pkt, मूनका 5pkt, तुलसी पाउच 123pkt, Wills Flake cigarette 1pkt, पान जर्दा 5pkt, माचिस 7pkt, आईसक्रीम स्टीक 35pkt, After Drink Liquid 3pkt, सेलोटेप 1pkt, हाथी छाप खैनी 24pkt, मनिक बीड़ी 13pkt, सोनाली बीड़ी 3pkt, गुड़ाकु ( कमला ) 14pkt, बेरोलीन 1pkt, रजनीगन्धा 8pkt, सिगनेचर 11pkt, नजिर बिड़ी 523pkt, चैनी खैनी 8pkt, इनो 2pkt, मेगी मसाला 4pkt, लक्षमी खैनी 11pkt, छोटा डायरी 1pkt

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version