झारखंड

जन सेवा संघ ट्रस्ट ने, लावारिस गौवंशीय पशु का किया उपचार।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

जन सेवा संघ ट्रस्ट ने, लावारिस गौवंशीय पशु का किया उपचार। तकरीबन 5 दिनों से, घायल अवस्था में गोविंदपुर में घूम रहे थे नंदी जी, जिनकी सूचना वहां के स्थानीय लोगों द्वारा, समाजसेवी बंटी सिंह को दी गई। उन्होंने, तत्काल रेस्क्यू टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने लगभग 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद, नंदी जी का सफलतापूर्वक इलाज किया। 

बता दें कि नंदी जी के दाहिने तरफ का पेट पूरा फट गया था। जिससे कि गंभीर संक्रमण होने का खतरा था। 

जन सेवा संघ ट्रस्ट निस्वार्थ रूप से वर्ष 2016 से लावारिस पशुओं का, उपचार करते आ रही है, परंतु जगह के अभाव के कारण इलाजरत पशुओ का, संपूर्ण रुप से चिकित्सा करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिससे जनसेवा संघ ट्रस्ट आज भी जूझ रहा है। समाज को एक बार मानवीय भावना को भी जगाना चाहिए और बेजुबान प्राणियों के हित के लिए आगे आ कर इनकी मदद करनी चाहिए।

वीडियो देखें : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version