सोशल न्यूज़

जनता सेवा समिति ने कारगिल के वीर शहीदों को याद करते हुए दी भावभीनी श्रद्धांजलि।

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 26 जुलाई, 2021

आज 26 जुलाई, कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए भालूबासा के जोड़ा मंदिर में एक शाम शहीदों के नाम का कार्यक्रम रखा गया। 


यह कार्यक्रम जनता सेवा समिति के संरक्षक श्री मनोज मांझी के तत्वावधान में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री रवि मार्डी और सह अतिथि समाजसेवी चंदन सिंह जी उपस्थित हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संरक्षक मनोज मांझी ने कहा कि – “कारगिल में शहीद हुए वीर सैनिकों का साहस और बलिदान यूँ ही जाया नहीं जाएगा। आने वाली पीढियां सदियों तक उनके पराक्रम को याद रखेगी।”

वहीं महानगर अध्यक्ष रवि मार्डी ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा – 

“आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है।”

समाजसेवी चंदन सिंह ने कार्यक्रम का समापन करते हुए विजय दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –

“वर्ष 1999 और पाकिस्तान का दोगलापन भारत का हर बच्चा इस इतिहास को नहीं भूल पायेगा। भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा करने की नापाक कोशिश पाकिस्तान ने भुगती और मुंह की खाई। वीर भारतीय सेना के हमलों से पाकिस्तान के छक्के छूट गए और भारतीय कब्जे वाले क्षेत्र को छोड़कर भागना पड़ा। जिसमें भारत की ओर से 540 से अधिक भारतीय वीर योद्धा शहीद हुए और  गए और 1350 के आसपास घायल हुए। उन अमर बलिदानियों को सहस्त्र प्रणाम है। पाकिस्तान के लगभग  2700 सैनिक मारे गए। कुछ तो जंग छोड़कर ही भाग निकले। यह अदम्य साहस है हमारे जवानों में।”

उपस्थित सभी सदस्यों ने अमर शहीदों की याद में जोरदार नारे लगाते हुए कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से यशवंत सिंह, दीपक कुमार, दीपक राय, विशाल सिंह, सागर सिंह, आसिफ खान, प्रीति गिल और जनता सेवा समिति के अन्य सभी सदस्य उपस्थित हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version